Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना कस्बे में सोमवार को एसीबी (Anti Corruption Bureau) की टीम ने कार्रवाई की. इस कार्रवाई में रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक और उसके दलाल को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है. उचित मूल्य की दुकान के संचालन में कोई दिक्कत न आए, इसलिए यह रिश्वत ली जा रही थी.

दर्ज कराई थी शिकायत
जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने करौली जिला भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में बताया गया कि रसद विभाग बयाना भरतपुर के प्रवर्तन निरीक्षक सुबोध कुमार द्वारा उसके दलाल भगवान दास (राशन डीलर) के माध्यम से उचित मूल्य की दुकान के संचालन में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने की एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी. मांग नहीं मानने पर परेशान किया जा रहा था, जिसपर एसीबी की टीम द्वारा सत्यापन कराया गया. सत्यापन में आरोप सही पाए गए. इसके बाद एसीबी की टीम ने ट्रेप की कार्रवाई को अंजाम दिया है.
 
क्या कहा करौली एसीबी के उप अधीक्षक अमर सिंह ने?
सोमवार को करौली एसीबी के उप अधीक्षक अमर सिंह नेतृत्व में टीम गठित की गई. टीम ने हजरतपुर में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक सुबोध कुमार और उसके दलाल भगवान दास (राशन डीलर) को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. करौली एसीबी के उप अधीक्षक अमर सिंह ने बताया है कि शिकायतकर्ता ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसका सत्यापन कराया गया था. जो सही पाया गया.


सोमवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई करते हुए रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक सुबोध कुमार और उसके दलाल को रंगे हाथ 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के निवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है. एसीबी द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जाएगा.


Rajasthan News: बॉलीवुड क्यूट Katrina Kaif-Vicky Kaushal पहुंचे जोधपुर, न्यू ईयर सेलिब्रेट करने का है प्लान