Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले में भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (Anti-Corruption Bureau) ने कार्रवाई करते हुए पीएचईडी (PHED) के कार्यकारी इंजीनियर की गाड़ी से कमीशन के रूप में ली गई 2.68 लाख रुपये की राशि बरामद की है. यह राशि अभियंता को जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के ठेकेदारों ने दी थी. इसके अलावा इंजीनियर के किराए के मकान से भी एक लाख रुपये बरामद किए गए हैं. एसीबी ने यह कार्रवाई भरतपुर के बयाना कस्बे में की है.
मिली जानकारी के अनुसार पीएचईडी विभाग ने जल जीवन मिशन (जेजेएम) के कार्यों के तहत पिछले 6 मई को ठेकेदारों के बिलों पर 8 करोड़ रुपये का भुगतान पहले ही जारी कर दिया था. जहां ठेकेदारों ने वाटर स्काई टैंक और पानी की पाइप लाइन लगाई थी. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारियों को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यालय में ठेकेदारों द्वारा कमीशन दिए जाने की शिकायतें मिल रही थीं. इस पर मंगलवार को एसीबी की टीम ने एएसपी महेश मीणा के नेतृत्व में अचानक चेकिंग कराई. एसीबी की टीम को कार्यकारी इंजीनियर की गाड़ी से 2.68 लाख रुपये नगद मिले. इसके बाद उनके कमरे की भी तलाशी ली गई जहां एक लाख रुपये मिले.
एसीबी को मिल रही थी अधिकारियों की शिकायत
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एएसपी महेश मीणा ने बताया है कि हमें ऐसी शिकायतें मिल रही थीं कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी ठेकेदारों से कमीशन ले रहे हैं. इन शिकायतों के आधार पर अचानक बयाना इलाके में चेकिंग की गई. चेकिंग के दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में तैनात एक्सईएन धर्मेंद्र कुमार के वाहन में 2.68 लाख रुपये और उनके किराये के कमरे में एक लाख रुपये जब्त पाए गए हैं. एएसपी मीणा ने बताया है कि पूरी तलाशी लेने और इंजीनियर का बयान दर्ज करने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी प़ढ़ें-