Bharatpur Apna Ghar Ashram: राजस्थान के भरतपुर जिले के चिकसाना थाना क्षेत्र में स्थित मां माधुरी ब्रज वारिस सेवा सदन द्वारा संचालित अपना घर आश्रम में आज रविवार को दो आवसीय भवनों का लोकार्पण किया गया. इसके साथ ही द्वितीय चरण के कार्यों का शिलान्यास भी हुआ. अपना घर आश्रम के सभी आवासीय भवनों के निर्माण के बाद यहां 11 हजार बेडों की क्षमता हो जाएगी. अपना घर आश्रम अपनी श्रेणी का विश्व में सबसे बड़ा आश्रय स्थल होगा.
लोकार्पण कार्यक्रम में राजस्थान के तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया में कुछ ही लोग ऐसे होते हैं, जो पीड़ित लोगों की सेवा में आगे आते हैं. मंत्री डॉ. गर्ग ने अपना घर आश्रम में सहयोग देने वाले सभी भामाशाहों का आभार व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने कहा कि ये लोग ऐसे लोगों की सेवा के लिए धन उपलब्ध कराया है, जिनका इस दुनिया में कोई नहीं है. निराश्रित और असहाय लोगों की सेवा करने वाले अपना घर आश्रम को मानव सेवा का मंदिर बताया है.
थियेटर का निर्माण हो रहा है
भरतपुर का अपना घर आश्रम एक ऐसी मिसाल बनने जा रहा है, जहां पर निराश्रित और असहाय लोगों को ऐसा महसूस न हो कि इस दुनिया में उनका कोई नहीं है. उनके लिए कैफेटेरिया की सुविधा शॉपिंग सेंटर जहां पर आश्रम में रहने वाले लोग अपनी पसंद का सामान फ्री में ले सकेंगे. एक थियेटर का भी निर्माण कराया जा रहा है, जहां पर धार्मिक फिल्म दिखाकर उन्हें परमात्मा से जोड़ा जा सके. बताया गया है कि यह सारी सुविधा फरवरी 2023 से आश्रम में रह रहे प्रभुजी को मिलने लगेगी. आश्रम में जो भी निराश्रित असहाय लोग रहते हैं, उन्हें कैफेटेरिया, थियेटर और शॉपिंग सेंटर का निःशुल्क आनंद ले सकेंगे.
क्या कहना है अपना घर संस्थापक का
संस्था के संस्थापक डॉ. बीएम भारद्वाज ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि देश में 54 आश्रम संचालित हैं और नेपाल में भी एक आश्रम कार्य कर रहा है. इसके अलावा 5 आश्रम निर्माणाधीन है. उन्होंने बताया कि देश के प्रत्येक राज्य में आश्रम खोलने की योजना तैयार की जा रही है.
आश्रम के लोकार्पण कार्यक्रम में केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री एसपी सिंह बघेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिर्राज प्रसाद तिवारी, नई दिल्ली विधान सभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल, तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, महावीर विकलांग समिति के संरक्षक डी आर मेहता, जयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त रवि जैन मौजूद रहे.
इसके अलावा संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, जिला कलेक्टर आलोक रंजन, भामाशाह नन्द तोदी, श्रीमती शशि तोदी, रवि झुंझुनवाला, रमेश अग्रवाल, पूर्व मेयर शिवसिंह भोंट, अतिरिक्त कलेक्टर शहर सुभाष गोयल, बालकल्याण समिति के अध्यक्ष गंगाराम पाराशर, सहायक कलेक्टर भारती भारद्वाज सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.
Rajasthan News: राजस्थान सरकार का आया नया आदेश, अब इस तारीख से खुलेंगे प्रदेश के सभी स्कूल