भरतपुर में पुलिस रिमांड में गिरफ्तार जवान ने उगले कई राज, पीआईओ से चैट्स के मिले संकेत
Bharatpur: भरतपुर के भुसावर थाना क्षेत्र के रहने वाले संजय सिंह को सीआईडी ने गिरफ्तार किया है. संजय सिंह पर आरोप है कि उसने पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव की महिला सदस्य से व्हाट्सएप चैट की थी.
Rajasthan Army Jawan Arrested: राजस्थान के भरतपुर जिले के भुसावर थाना क्षेत्र के गांव पथैना के रहने वाले संजय सिंह जो सूरतगढ़ आर्मी यूनिट में तैनात है उसके पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव (Pakistan Intelligence Operative)की महिला सदस्य से वार्ट्सअप चैट करने की भनक सीआईडी को लगी थी.
जिसके बाद विगत 4 मई को सीआईडी टीम उसे पूछताछ करने के लिए गिरफ्तार करने गांव पहुंची. टीम ने उसे हिरासत में भी ले लिया था, मगर परिजनों और ग्रामीणों ने सीआईडी टीम को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट कर संजय को छुड़ाकर भगा दिया था.
सीआईडी टीम के साथ मारपीट की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची थी. सीआईडी की टीम ने मामला दर्ज कराया था.पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हमलवारों को गिरफ्तार करने के लिए कोर्ट से वारंट लेकर पुलिस टीम विगत 8 मई को सूरतगढ़ आर्मी कैंपस पहुंची और वहां से आर्मी जवान संजय सिंह को गिरफ्तार करके लाई है.
क्या कहना है पुलिस का ?
भुसावर थाना अधिकारी सुनील कुमार ने बताया है कि पुलिस द्वारा आरोपी संजय सिंह को उनकी यूनिट सूरतगढ़ से गिरफ्तार कर लाया गया है. आरोपी संजय को कोर्ट में पेश किया गया जिसे कोर्ट ने 14 मई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.पुलिस के अलावा सीआईडी के अधिकारी भी पूछताछ कर रहे हैं जिससे पता चल सके की पीआईओ में क्या संपर्क था और संपर्क कैसे हुआ था.
सीआईडी के सूत्रों ने बताया कि संजय सिंह और पीआईओ (PIO) एजेंसी की महिला सदस्य के साथ इसकी ऑनलाइन चैट पर लंबी बातचीत हुई थी. करीब 400 से ज्यादा चैट इसकी तरफ से और 100 से ज्यादा चैट महिला सदस्य की तरफ से हुई थी.
ये भी पढ़ें: MP Weather: मौसम ने बढ़ाई चुनाव अधिकारियों की टेंशन? मालवा-निमाड़ क्षेत्र में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना