Bharatpur News: भरतपुर जिले की कामा पुलिस को बीच-बचाव करना महंगा पड़ गया. पुलिसकर्मियों से हाथापाई और राइफल छीनने का प्रयास किया गया. लड़ाई कर रहे लोगों ने पुलिसकर्मियों के कपड़े भी फाड़ दिए. पुलिस अपराधी को पकड़ने के लिए दबिश देने जा रही थी. रास्ते में दो पक्ष मारपीट कर रहे थे. पुलिस ने भीड़ देखकर आपस में झगड़ा कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया. मारपीट कर रहे लोगों ने पुलिसकर्मियों से हाथापाई कर दी और राइफल भी छीनने का प्रयास किया. हाथापाई में पुलिस के कपड़े फट गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. 


पुलिस को विवाद सुलझाना पड़ा महंगा


देवी गेट पर सुखी पड़ी पोखर में पानी भरने के उद्देश्य से एक पक्ष ने हैंडपंप लगा दिया था. दूसरे पक्ष में बशीर, इरशाद, साबिर पोखर को भरने के खिलाफ थे. दोनों पक्षों में कहासुनी हो रही थी. अपराधी को पकड़ने जा रही पुलिस तालाब के पास दो पक्षों को उलझते देख बीच बचाव करने लगी. आरोप है कि एक पक्ष ने पुलिसकर्मियों से राइफल छीनने की कोशिश की.




दो वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि लोग पुलिस कर्मियों से उलझ रहे हैं. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने मौके से बशीर, इसाक, साबिर और बच्चू मीणा को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी से नाराज परिजनों ने कामा पहाड़ी मार्ग पर जाम लगा दिया. पुलिस की समझाइश पर लोगों ने जाम समाप्त कर दिया. 




हाथापाई और बंदूक छीनने की कोशिश


कामा थाना अधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि आज सुबह एक हार्डकोर अपराधी की गिरफ्तारी के लिए मैं खुद पुलिस का जाब्ता लेकर जा रहा था. देवी गेट बिलंग रोड पर पोखर के पास कुछ लोग आपस में बहस करते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने मौके पर दोनों पक्षों को समझाइश की. दोनों पक्षों में विवाद सुलझाने के लिए पुलिस बशीर, इरशाद, साबिर और बच्चू को थाने लाने लगी. उन्होंने पुलिस के साथ आने से मना कर दिया.




कुछ देर में चारों के परिजन मौके पर आ गए और पुलिस के साथ धक्का मुक्की करने लगे. उन्होंने पुलिस के हथियार छीनने की भी कोशिश की. शांतिभंग के आरोप में बशीर, इरशाद, साबिर और बच्चू को थाने लेकर आये हैं. उनके खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने की धाराओं में कार्रवाई की जाएगी. गिरफ्तारी से नाराज परिजनों ने पुलिस पर दबाव बनाने के लिए सड़क जाम कर दिया. जाम को समझाइश देकर खत्म करा दिया गया. 


Rajasthan: कोटा पुलिस के 'स्कॉच' ने किया कमाल, 14 साल बाद दिलाया नेशनल इवेंट में राजस्थान पुलिस को पदक