Bharatpur: महिला के होठ और आंखों पर फेवीक्विक चिपकाकर रेप की कोशिश, गांव का ही निकला आरोपी
Rajasthan News: महिला ने हल्ला मचाने की कोशिश की लेकिन उसके होंठ चिपके हुए थे इसलिए हल्ला भी नहीं मचा सकी. बड़ी मशक्क्त के बाद महिला ने व्यक्ति को धक्का देकर किसी तरह अपने होंठों को खोला और चिल्लाई.
![Bharatpur: महिला के होठ और आंखों पर फेवीक्विक चिपकाकर रेप की कोशिश, गांव का ही निकला आरोपी Bharatpur attempted rape by pasting fevikwik on woman lips and eyes police registered case Rajasthan ANN Bharatpur: महिला के होठ और आंखों पर फेवीक्विक चिपकाकर रेप की कोशिश, गांव का ही निकला आरोपी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/20/2f0c40e6f85c435b2cdff231a9eeb9051668937844539561_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Crime News: राजस्थान के भरतपुर जिले में एक अजीब मामला सामने आया है. भरतपुर जिले के बयाना थाना क्षेत्र के एक गांव में देर रात को एक महिला के कमरे में एक व्यक्ति घुस गया. वह व्यक्ति महिला की आंख और होंठ को फेवीक्विक से चिपका कर उसके साथ रेप करने का प्रयास किया. महिला ने हल्ला मचाने की कोशिश की लेकिन उसके होंठ चिपके हुए थे इसलिए हल्ला भी नहीं मचा सकी. बड़ी मशक्क्त के बाद महिला ने व्यक्ति को धक्का देकर किसी तरह अपने होंठों को खोला और जोर से चिल्लाई.
महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर पास में ही रह रहे महिला के जेठ और अन्य दो व्यक्ति मौके पर पहुंचे. जेठ और अन्य व्यक्तियों को देखकर आरोपी युवक भागने लगा. सभी ने मिलकर आरोपी युवक को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन आरोपी हाथ छुड़ाकर भाग गया. भागते आरोपी को महिला के जेठ और अन्य लोगों ने पहचान लिया. आरोपी व्यक्ति गांव का ही रहने वाला है और रिश्ते में महिला का भतीजा लगता है.
महिला को जिला अस्पताल रेफर किया गया
भागते वक्त आरोपी के हाथ से पेचकस और फेविक्विक की खाली ट्यूब वहीं गिर गई. घर के बाहर ही आरोपी का साथी बाइक पर बैठा था, दोनों बाइक लेकर फरार हो गए. दूसरे दिन महिला के परिजन महिला को बयाना सीएचसी लेकर पहुंचे जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. अभी तक महिला की दाईं आंख चिपकी हुई है जिससे वह ठीक तरह से देख नहीं पा रही हैं.
महिला के जेठ ने बयाना थाना पहुंचकर थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस के मामला दर्ज होने के बाद परिजनों ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने और महिला का मेडिकल कराकर आरोपी को सख्त सजा दिलाने की मांग की. पुलिस मामले की जांच कर रही है. महिला का पति बेंगलुरु में मजदूरी का काम करता है. महिला दो बच्चों के साथ घर में अकेली रहती है.
क्या कहना है पुलिस का?
बयाना के थानाधिकारी हरिनारायण ने बताया कि थाना इलाके के एक गांव की महिला ने एक मामला दर्ज कराया. उसने बताया कि 17 तारीख को रात 11 बजे के आसपास गांव का ही एक 22 वर्षीय युवक उसके घर में घुस गया. इसके बाद उस युवक ने महिला के होंठों और आंख पर फेवीक्विक दाल दिया और उससे छेड़छाड़ करने की कोशिश की. तभी वह नींद से जग गई और शोर मचाई जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंच गए.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)