Bharatpur News: भरतपुर में साधु हरि बोल दास ने 19 जुलाई को मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह करने की चेतावनी दी है. साधु हरि बोल दास पहाड़ों पर खनन कार्य रोकने के लिए काफी समय से आंदोलन कर रहे हैं. आज बाबा हरी बोल दास ने कामां के विमल कुंड में मुंडन करवाया और खुद का पिंडदान किया. बाबा हरी बोल की मांग है कि मेवात इलाके में स्थित प्राचीन काल की पहाड़ियों में चल रहे अवैध खनन को रोका जाए. पहाड़ी और नगर इलाके में भगवान कृष्ण के समय के पहाड़ मौजूद हैं. इन पहाड़ों की काफी मान्यता है. लोगों का कहना है भगवान श्री कृष्ण इन पहाड़ों में खेला करते थे. लेकिन अब खनन माफिया इन पहाड़ों को छलनी करने में लगे हुए हैं.


प्रशासन की नाकामी देख बाबा हरी बोल दास करेंगे आत्मदाह


अवैध खनन रोकने के लिए 12 जुलाई को भरतपुर के संभागीय आयुक्त कार्यालय में एक बैठक की गई थी. बैठक में बाबा हरी बोल दास ने भी भाग लिया था. अधिकारियों ने बाबा हरी बोल को काफी समझाया और वादा किया कि प्रशासन जल्द ही अवैध खनन पर रोक लगा देगा लेकिन बाबा हरी बोल नहीं माने और अपनी बात पर अड़े रहे. खनन माफियाओं ने पहाड़ों को पूरी तरह से छलनी कर दिया है. प्रशासन की नाकामी को देखते हुए बाबा हरि बोल दास ने आत्मदाह की चेतावनी दी. बाबा हरि बोल दास ने बताया कि ब्रज के आदिबद्री और कलकांचल पर्वतों को लेकर हम लोग लगभग डेढ़ साल से धरना दे रहे हैं.


Bundi News: दो सालों से बूंदी के इस सरकारी कॉलेज में एक भी स्टाफ नहीं, अंधकार में 800 छात्रों का भविष्य


मंत्री, विधायक और अधिकारियों की मिलीभगत से खनन कार्य


मुख्यमंत्री ने 21 अक्टूबर 2021 को पहाड़ों पर हो रहे खनन को 5-7 दिन में बंद कराने का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री के आश्वासन को लगभग 9 महीने हो गए हैं. अवैध खनन रोके जाने के लिए मुख्यमंत्री और अधिकारियों से कई बार मिल चुके हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री, विधायक और अधिकारियों की मिलीभगत से खनन कार्य हो रहा है. प्रतिदिन हजारों की संख्या में ट्रक खनन सामग्री लेकर निकल रहे हैं. जब पर्वत ही नष्ट हो रहे हैं तो हम जीकर क्या करेंगे. इसलिए हमने तय किया है कि 19 जुलाई को मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह करेंगे. 


Bharatpur News: NEET परीक्षा से पहले 17 साल की लड़की ने लगाई फांसी, परिजन बोले- एग्जाम की वजह से था तनाव