Barawafat Procession In Bharatpur: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) जिले में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आज ईद मिलादुन्नबी पर्व धूमधाम से मनाया. इस मौके पर मुस्लिम समुदाय ने जुलूस निकाला. इस जुलूस में मुस्लिम समुदाय के बच्चे, युवा और बुजुर्ग घोड़े, बग्गी के साथ डीजे पर डांस करते हुए निकले. इस बारावफात के जुलूस में देश प्रेम भी देखने को मिला. जुलूस में आगे घोड़ों पर पर बैठे दो युवक हाथों में तिरंगा फहराते नजर आए, जहां मुस्लिम समुदाय के युवकों के हाथ में हरे रंग के झंडे लगे थे. वहीं कुछ युवक जुलूस में देश का तिरंगा लेकर चल रहे थे. 


बारावफात का जुलूस गोपालगढ़ सेढ के मढ से शुरू होकर गांधी पार्क, कमला रोड, कोलवाली बाजार, लक्ष्मण मंदिर, जामा मस्जिद, गंगा मंदिर, मोरी चारबाग से मथुरा गेट होते हुए वापस गोपालगढ़ में ही संपन्न हुआ. वहीं बारावफात के जुलूस को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त टीम लगाई.  सभी कोतवाली थाना, अटल बंद थाना और मथुरा गेट के थानाधिकारी पुलिस टीम के साथ जुलूस में रहे. सीओ सिटी नगेन्द्र कुमार भी जुलूस में रहे. सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी इस जुलूस पर नजर रखते हुए चल रहे थे.  वहीं भतपुर में रहने वाले हाजी गुल्लू खान ने बताया है की आज के दिन को मिलाद उन नबी के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने बताया कि आज इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन है..


आज ही हुआ था हजरत मोहम्मद साहब का जन्म
उन्होंने बताया कि इसे मुस्लिम समुदाय के लोग बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं. आज के दिन सुबह चार बजे उनका जन्म हुआ था. उसी खुशी में यह मनाया जाता है. यही नहीं इसी दिन इसी महीने को उनका देहांत भी हुआ था.  हजरत मोहम्मद 12 दिन बीमार रहे थे. बारावफात का मतलब इंतकाल इसलिए इसे ये नाम दिया गया है. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार 12 रबी उल अव्वल की तारीख को पड़ने वाले इस दिन को पूरे विश्व में मुस्लिम समुदाय के लोग बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं. इस दिन लोग मस्जिदों में जाकर नमाज अता करते हैं और मोहम्मद साहब के द्वारा बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं. 


Rajasthan: डेंगू से अब तक 6 मौतें, मलेरिया के 1543 मामले, अतिरिक्त मुख्य सचिव ने लिया हालात का जायजा