Junaid-Nasir Murder: सीएम का आश्वासन भी नहीं आया काम, अबतक फरार हैं जुनैद-नासिर के हत्यारे, धरने पर बैठा परिवार
जुनैद और नासिर मर्डर केस में 2 मार्च को CM गहलोत ने मृतकों के परिजनों को जल्द न्याय मिलने का आश्वासन दिया था. लेकिन हत्यारे अब तक पुलिस की पहुंच से बाहर हैं. ऐसे में मृतक के परिजन धरने पर बैठ गए हैं.
![Junaid-Nasir Murder: सीएम का आश्वासन भी नहीं आया काम, अबतक फरार हैं जुनैद-नासिर के हत्यारे, धरने पर बैठा परिवार Bharatpur bhivani junaid nasir murderers absconded families started protest CM Gehlot ann Junaid-Nasir Murder: सीएम का आश्वासन भी नहीं आया काम, अबतक फरार हैं जुनैद-नासिर के हत्यारे, धरने पर बैठा परिवार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/14/1893ad696213322f834119ac6572d7731678759153549646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Junaid-Nasir Murder Case: राजस्थान के भरतपुर जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के घाटमीका के रहने वाले नासिर और जुनैद (Junaid-Nasir) का अपहरण कर उनके साथ मारपीट करने के बाद हरियाणा की भिवानी जिला (Bhivani) में बोलेरो गाड़ी में जलाकर उनकी हत्या कर दी गई थी. नासिर और जुनैद के हत्यारे अभी भी पुलिस की पकड़ में नहीं आए हैं. नासिर और जुनैद की हत्या के बाद गांव घाटमीका के कब्रिस्तान में धरना शुरू किया गया था लेकिन उस धरने में मृतक नासिर और जुनैद के परिजन शामिल नहीं थे.
भिवानी हत्याकांड (Bhivani Murder Case) को 25 दिन होने के बाद भी पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. गौरतलब है कि 15 फरवरी को नासिर और जुनैद की बोलेरो में जलाकर उनकी हत्या कर दी गई थी और पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी रिंकू सैनी (Rinku Saini) को उसी समय गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने जांच और पुख्ता सबूत के आधार पर 8 आरोपियों के नाम सहित फोटो भी जारी किए थे.
परिजनों से मिलकर सीएम गहलोत ने दिया था आश्वासन
पुलिस अधीक्षक भरतपुर ने फरार 8 आरोपियों पर 5-5 हजार का इनाम भी घोषित किया है लेकिन अन्य सभी आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं. पुलिस अन्य आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है. नासिर और जुनैद की हत्या के बाद ग्रामीणों ने आरोपियों को शीघ्र पकड़ने की मांग को लेकर कब्रिस्तान में धरना शुरू कर दिया था. लेकिन विगत 2 मार्च को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने मृतकों के गांव घाटमीका जाकर उनके परिजनों और समाज के जिम्मेदार लोगों को आश्वासन दिया था कि जल्दी ही फरार आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
मृतकों के परिजनों ने शुरू किया धरना प्रदर्शन
मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद घाटमीका गांव में कब्रिस्तान में चल रहे धरने को भी खत्म कर दिया गया था. लेकिन मुख्यमंत्री गहलोत के आश्वासन के बाद भी अभी तक नासिर और जुनैद के हत्यारों तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है. सभी आरोपी अभी भी फरार हैं और अब फिर नासिर और जुनैद के परिजनों ने आरोपियों को पकड़ने की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया. परिजनों की मांग है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: राहुल गांधी के हाथ में हाथ डालकर चलने वाली नैना कंवल पर गिरी गाज, जानिए क्या हुआ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)