(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bharatpur News: बीजेपी जिला प्रमुख जगत सिंह ने दिया विवादित बयान, पेयजल परियोजना अधिकारी को दी धमकी
राजस्थान विधानसभा चुनाव अभी दूर है लेकिन नेताओं की अमर्यादित भाषा शुरू हो गई है. भरतपुर में बीजेपी जिला प्रमुख जगत सिंह ने अधिकारी को मंच पर लताड़ लगाते हुए गाली दी.
Jagat Singh Controversial Statement: भरतपुर में बीजेपी जिला प्रमुख जगत सिंह (Bharatpur District Chief Jagat Singh) विवादित बयान से एक बार फिर चर्चित हो गए हैं. उन्होंने जघीना गांव में जनसुनवाई के समय पेयजल परियोजना अधिकारी को पानी की टंकी से लटका देने की धमकी दे डाली. जनसुनवाई कार्यक्रम में जगत सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे और सभी विभागों के स्थानीय अधिकारी भी मौजूद थे.
फिर बीजेपी जिला प्रमुख जगत सिंह ने पार की लक्ष्मण रेखा
लोगों ने पानी की समस्या से जिला प्रमुख जगत सिंह को अवगत कराया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पानी की दो टंकियां होने के बावजूद किसी में से पानी नहीं आता है. पेयजल अधिकारी ने आश्वासन दिया कि 3 दिनों के अंदर एक टंकी में पानी आ जाएगा क्योंकि दोनों टंकियों से पानी आना संभव नहीं है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जगत सिंह ने चंबल पेयजल परियोजना के एक वरिष्ठ अधिकारी को पुकारते हुए मंच पर बुलाया. उन्होंने अधिकारी को लताड़ लगाते हुए गाली दी और कहा कि अगर 7 दिन के अंदर गांव की दोनों टंकियों में पानी नहीं आया तो मैं आपको टंकी से लटका दूंगा.
अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर चर्चा बटोरते हैं पूर्व MLA
जगत सिंह भरतपुर के बीजेपी जिला प्रमुख और पूर्व केन्द्रीय मंत्री नटवर सिंह के बेटे हैं. दो बार विधायक रहे जगत सिंह अलवर जिले की लक्ष्मण गढ़ विधानसभा सीट और भरतपुर जिले की कामां विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव हार गए थे. जगत सिंह पहले भी अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते रहे हैं. एक दिन पहले उन्होंने जूते मारने और AK-47 चलाने की अमर्यादित टिप्पणी की थी.