Bharatpur News: बीजेपी किसान मोर्चा ने फूंका राहुल गांधी का पुतला, कहा- राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा का करेंगे विरोध
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने वीर सावरकर को लेकर बयान दिया था. इस बयान के बाद राहुल गांधी का बीजेपी विरोध कर रही है. भरतपुर में बीजेपी किसान मोर्चा ने राहुल गांधी का पुतला फूंका है.
Rajasthan News: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने महाराष्ट्र में वीर सावरकर (Savarkar) पर बयान दिया था. अब इस पर सियासी विवाद खड़ा हो गया है. राहुल गांधी का पुतला जलाकर प्रदर्शन कर रहे बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता ने मांग की है कि या तो राहुल गांधी द्वारा स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर को लेकर दिए जो बयान दिया है, उसके लिए देश से माफी मांगे, नही तो राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में जहां भी जाएगी उसका विरोध किया जाएगा. 27 नवंबर को भरतपुर के उच्चैन कस्बे में प्रस्तावित मुख्यमंत्री की यात्रा का भी विरोध किया जाएगा.
राहुल गांधी ने दिया था बयान
राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरोप लगाया कि "सावरकर जी ने अंग्रेजों की मदद की थी. उन्होंने अंग्रेजों को चिट्ठी लिखकर कहा - सर, मैं आपका नौकर रहना चाहता हूं." गौरतलब है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के विजय बैंसला ने भी विरोध करने का ऐलान किया है. अब बीजेपी के किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता नेम सिंह फौजदार ने भी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का विरोध किया है. अब देखने वाली बात यह होगी कि दिसंबर के प्रथम सप्ताह में राजस्थान में प्रवेश कर रही भारत जोड़ो यात्रा कैसे निकाली जाएगी.
क्या कहा बीजेपी नेता ने ?
बीजेपी के किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता नेम सिंह फौजदार ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश के स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर के खिलाफ जो टिप्पणी की है, इसको लेकर पुरे देश में और युवाओं में आक्रोश है. आज इसको लेकर राहुल गांधी के पुतला का दहन किया है और विरोध जताया है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जब राजस्थान में प्रवेश करेगी, तो हर तहसील में, हर गांव में, हर जगह हम भारत जोड़ो यात्रा का विरोध करेंगे. जब तक राहुल गांधी देश की जनता से माफ़ी नहीं मांग लेते है तब तक विरोध करेंगे. 27 नवंबर को मुख्यमंत्री का भरतपुर के उच्चैन में आने का कार्यक्रम है मुख्यमंत्री के दौरे का भी विरोध किया जायेगा.