Bharatpur News: बीजेपी नेता और विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ आज भरतपुर पहुंचे. उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से राहुल गांधी ने सचिन पायलट की प्रशंसा की है तब से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत परेशान हो रहे हैं. सरकार का आलम है कि खुद उनके मंत्री अशोक चांदना मंत्री पद को जिल्लत का पद कह चुके हैं. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत को प्रदेश के विकास की चिंता के बजाए कुर्सी बचाने की चिंता रहती है.
कहा कि सचिन पायलट की सरकार को गिराने की कोशिश में अहम भूमिका रही फिर भी सचिन पायलट पर कार्रवाई करने से कांग्रेस क्यों डर रही है. बीजेपी नेता राजेन्द्र राठौड़ ने कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह का भी वॉयस सैंपल जांच कराने की मांग की. भरतपुर कोऑपरेटिव बैंक घोटाले का भी राजेंद्र राठौर ने मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि सहकारी बैंक से बड़ी संख्या में किसान जुड़े हैं. भरतपुर में 6 हजार बीमा योजना से किसानों को वंचित रखा गया.
भरतपुर संभाग खराब कानून व्यवस्था पर बोला हमला
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासनकाल में भरतपुर संभाग की कानून व्यवस्था बेहद खराब है. आये दिन लूट, मर्डर, पुलिस पर हमले और महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं. किसानों को बिजली देने का किया था लेकिन सबसे ज्यादा कटौती भरतपुर में हो रही है. राठौर ने आरोप लगाया कि ट्रांसफर पोस्टिंग से 200 विधायक चांदी कूट रहे हैं. बीजेपी की तरफ से राहुल गांधी को भेजी गयी नोटिस पर कांग्रेस चिंतित है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पायलट को कभी निकम्मा कभी षडयंत्रकारी कह रहे हैं.
सीएम के सवाल को टाल गए बीजेपी नेता राजेंद्र राठौर
मैं उनके धैर्य का सम्मान करता हूं. सचिन पायलट चुप लगाए बैठे हैं. धैर्य टूटने पर भूचाल आता है और सब कुछ नष्ट हो जाता है. उपनेता प्रतिपक्ष पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी का निशान कमल का फूल है और कमल के फूल में जितनी पत्तियां होती हैं उतने ही नेता पार्टी में हैं. हालांकि मुख्यमंत्री के सवाल को उन्होंने टाल दिया और कहा कि फैसला संसदीय बोर्ड तय करता है. बीजेपी विश्व के सबसे बड़े लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी की अगुवाई में काम कर रही है.
Beawar News: बीजेपी जिलाध्यक्ष ने दस दिन बाद तोड़ी चुप्पी, सभापति के निलंबन को बताया साजिश