BJP MP Ranjeeta Koli Attack: भरतपुर में बीजेपी सांसद रंजीता कोली पर एक बार फिर हुआ हमला, गाड़ी पर चले पत्थर, जानिए पूरा मामला
Bharatpur BJP MP Ranjeeta Koli Attack: सांसद रंजीता कोली पर इससे पहले भी तीन बार जानलेवा हमले हो चुके हैं, लेकिन किसी भी घटना में अभी तक सिर्फ जांच चल रही है, आरोपी की गिरफ्तार नहीं हुई है.
Attack on BJP MP Ranjeeta Koli: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) लोकसभा सीट से बीजेपी (BJP) की सांसद रंजीता कोली (MP Ranjeeta Koli) पर एक बार फिर से हमला हुआ है. सांसद रंजीता कोली पर चौथी बार हमला हुआ है. रात 11 बजे खनन माफियाओं ने रंजीता कोली पर उस समय हमला कर दिया, जब वह अवैध खनन से लोड होकर गुजर रहे वाहनों की जांच करने पहुंची. उसी समय धिलावटी पुलिस चौकी के पास खनन माफियाओं ने सांसद रंजीता कोली की गाड़ी पर पथराव कर दिया, जिसमें वह बाल-बाल बच गईं.
वहीं सांसद रंजीता कोली हमले के बाद मौके पर ही धरने पर बैठ गईं. इसके बाद सांसद पर हमले की सूचना मिलते ही उनके समर्थक भी मौके पर पहुंच गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. सांसद रंजीता कोली देर रात से अभी तक वहीं धरने पर बैठी हुई हैं और हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रही हैं. सांसद पर हमले की घटना कामा थाना इलाके में घटित हुई, जब वह इलाके में अवैध खनन से पत्थर लेकर जा रहे ओवर लोड वाहनों की जांच करने पहुंची थीं. इस दौरान खनन माफियाओं ने सांसद की गाड़ी पर पथराव कर दिया.
अभी तक नहीं हुई है एक भी आरोपी की गिरफ्तारी
सांसद रंजीता कोली पर इससे पहले भी तीन बार जानलेवा हमले हो चुके हैं, लेकिन किसी भी घटना में अभी तक सिर्फ जांच चल रही है, आरोपी की गिरफ्तार नहीं हुई है. घटना को लेकर रंजीता कोली ने बताया, "मेवात इलाके में अवैध खनन से ओवर लोड 200 गाड़ियों की सूचना मिली थी. हम यहां आए और देखा कि लगभग 100 गाड़ियां लगी हुई थीं, जैसे ही मैंने अपनी गाड़ी को उन गाड़ियों के सामने रुकवाया और हम गाड़ी से उतरे, वैसे ही मेरी गाड़ी पर पथराव हुआ."
ये भी पढ़ें- Bharatpur: त्योहारों में भाईचारा बनाए रखने के लिए शांति समिति व सीएलजी सदस्यों की बैठक, प्रशासन अलर्ट
सांसद रंजीता कोली ने एसपी पर लगाया बड़ा आरोप
उन्होंने आग कहा, "यहां जो डंपर चलते हैं, उन्हें कोई खौफ नहीं है. यहां के एसपी, जिससे मैंने बात की है वो आने को राजी नहीं हैं. उनका कहना है कि मेरा यहां कोई लेना-देना नहीं है. पुलिस चौकी यहां से 100 मीटर की दूरी पर है. दो घंटे हो गए, लेकिन कोई पुलिसकर्मी नहीं आया है. आज मेरे ऊपर चौथी बार हमला हुआ है. डीजीपी कहते हैं कि मैं अवैध खनन को रुकवा रहा हूं, एसपी कहते हैं कि मुझे कोई लेना-देना नहीं है."
एएसपी बोले- पुलिस कर रही है जांच
इस मामले पर एएसपी रघुवीर सिंह कविया ने बताया, "रात को सांसद ने बताया था कि वो दिल्ली से आ रही थीं, कुछ ट्रक उन्हें मिले, ओवर लोडिंग के वाहन थे, उन्होंने रोकने की कोशिश की, दो-तीन ट्रक वहीं पकड़ लिए, बाकी के भगा कर ले गए और पथराव कर दिया. सांसद रंजीता कोली ने कहा कि मेरी गाड़ी का शीशा टूट गया है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है."
ये भी पढ़ें- Beawar News: उज्जैन की तरह राजस्थान में पहली बार नगर भ्रमण पर निकले 'महाकाल', जयकारे से गूंज उठा पूरा शहर