(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bharatpur News: 'दलित होने की वजह से जिला प्रशासन दबा रहा मेरी आवाज', BJP सांसद रंजीता कोली ने लगाए आरोप
भरतपुर से BJP सांसद रंजीता कोली ने जिला कलेक्टर आलोक रंजन पर गंभीर आरोप लगाते दलित महिला होने के नाते आवाज दबाने का आरोप लगाया. उन्होंने ओम बिरला और प्रदेश की मुख्य सचिव को पत्र भेजकर शिकायत की है.
Bharatpur News: भरतपुर से BJP सांसद रंजीता कोली (Bharatpur BJP MP Ranjeeta Koli) ने कलेक्टर (Collector) आलोक रंजन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दलित होने के नाते मेरी आवाज दबाई जिला प्रशासन दबा रहा है. उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) और प्रदेश की मुख्य सचिव उषा शर्मा (Chief Secretary Usha Sharma) को पत्र भेजकर शिकायत की है. बीजेपी सांसद ने कहा है कि मेरे संसदीय अधिकारों का हनन किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि यूआईटी के चेयरमैन और जिला कलेक्टर मेरे पत्र का जवाब तक नहीं देते.
आवास लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान ये क्या हुआ?
भरतपुर में कल प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मुखर्जी नगर में निर्मित आवासों का लोकार्पण कार्यक्रम था. लोकार्पण कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग शामिल हुए. विशिष्ट अतिथि के तौर पर सांसद को आमंत्रित किया गया था. इस संबंध में सांसद कार्यालय से यूआईटी सचिव ने फोन कर लोकार्पण कार्यक्रम के लिए समय मांगा. बताया गया कि 20 मई को लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया है. सांसद की तरफ से अधिकारियों को बताया गया कि जयपुर में बीजेपी की दो दिनों तक बैठक है. अधिकारियों ने अगले सप्ताह के समय देखने की बात कही. फिर यूआईटी सचिव का एक मेल मिला. मेल में लिखा हुआ था कि कार्यक्रम में आपको कल ही उपस्थित होना है.
सांसद ने यूआईटी सचिव को सुनाई खरी-खरी
आरोप है कि सांसद ने अधिकारियों को फोन करना चाहा तो किसी ने नहीं उठाया. इसलिए सांसद रात को जयपुर से भरतपुर पहुंचीं. लोकार्पण कार्यक्रम के बाद बीजेपी सांसद और यूआईटी सचिव कमल राम मीणा के बीच आपस में कहासुनी हो गई. सांसद के मुताबिक सचिव ने कहा कि मैडम आना है तो स्वागत है अन्यथा घर चले जाइए. बीजेपी सांसद रंजीता कोली ने आरोप लगाया कि लोकार्पण कार्यक्रम की सूचना समय से पहले नहीं दी गई थी. इसलिए मुझे आनन फानन भागना पड़ा. कार्यक्रम में बीजेपी और कांग्रेस का मुद्दा नहीं था. मगर राजनीति की वजह से सांसद ने राज्य मंत्री की मौजूदगी में ही यूआईटी सचिव को खरी-खोटी सुना डाली.
सांसद कोली ने कहा कि दलित महिला होने के नाते मेरे अधिकारों का हनन जिला प्रशासनिक अधिकारी कर रहे हैं. लोगों की समस्या के लिए भेजे गए पत्र का कलेक्टर कोई जवाब नहीं देते. सांसद रंजीता कोली ने कहा कि प्रधानमंत्री ने गरीब लोगों के लिए आवास देने की योजना बना रखी है लेकिन आज कांग्रेस और बीजेपी की राजनीति की जा रही है. लोकार्पण के लिए मेरी तरफ से दिए गए समय को दरकिनार कर दिया गया और मंत्री की तरफ से मिले समय को अपना लिया गया.