Constitution Day: राज्यपाल के कार्यक्रम में बीजेपी सांसद की टंग स्लीप, विश्वेंद्र सिंह ने ऐसे किया काउंटर
राजस्थान के मंत्री ने पलटवार करते हुए बीजेपी सांसद रंजीता कोली को पहलोन बता दिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि पहली बार काम करनेवाले को पहलोन कहा जाता है.
Constitution Day 2022: संविधान दिवस पर आयोजित राज्यपाल के कार्यक्रम में बीजेपी सांसद रंजीता कोली (BJP MP Ranjeeta Koli) हंसी का पात्र बन गईं. राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) भरतपुर (Bharatpur) जिले के कुम्हेर कस्बा स्थित महाराजा सूरजमल बृज यूनिवर्सिटी (Maharaja Surajmal Brij University) में संविधान पार्क का लोकार्पण करने आये थे. सांसद रंजीता के भाषण की बारी आने पर उन्होंने राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह (Vishvendra Singh) को केंद्रीय मंत्री कह डाला. कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने बिना देर किए सांसद रंजीता कोली को टोका और कहा कि मैं केंद्रीय मंत्री नहीं राजस्थान सरकार का मंत्री हूं. बाद में कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह के भाषण की बारी आई.
प्रदेश के मंत्री ने BJP सांसद को बताया पहलोन
उन्होंने सांसद को आईना दिखाते हुए कहा कि रंजीता कोली पहलोन हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि पहली बार काम करनेवाले को पहलोन कहा जाता है. खुद को केंद्रीय मंत्री बताने पर मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने भाषण में कहा, अभी आपने मुझे केंद्र का मंत्री मान लिया, इतने में सभी लोग हंसने लगे. उन्होंने कहा कि अभी आप पहलोन हैं.
राजनीति में पहली-पहली बार आई हैं. पहलोन ब्रज भाषा में पहला बच्चा पैदा होने या पहला चुनाव जीतने या पहली बार भैंस के बच्चा देने पर बोला जाता है. महाराजा सूरजमल बृज यूनिवर्सिटी पहुंचे राज्यपाल कलराज मिश्र ने 2 करोड़ की लागत से बने संविधान पार्क का लोकार्पण और महाराजा सूरजमल की प्रतिमा का शिलान्यास किया. लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम के बाद उन्होंने पौधरोपण किया.
संविधान पार्क में 50 फीट पर 25 फुट ऊंची एक मूर्ति तैयार की गई है. पार्क में चित्रों के माध्यम से संविधान के 22 भागों का प्रदर्शन किया गया है. तैयार किए गए पिलर पर संविधान के अनुच्छेद और संविधान के नियमों को उकेरा गया है. संविधान पार्क में संविधान निर्माण और निर्माताओं की कहानियां भी चित्रित की गईं हैं.
राज्यपाल ने संविधान पार्क का किया निरीक्षण
पत्थर की कलाकृति से पार्क में पिलर पर संविधान का पहला चित्र, दांडी मार्च, आजादी का पहला ध्वजारोहण, चित्रित किया गया है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने ई-रिक्शा में बैठ कर संविधान पार्क का निरीक्षण किया. मौके पर मौजूद जाट समाज ने अहिल्याबाई सीरियल में महाराजा सूरजमल को गलत तरीके से प्रसारित करने पर ज्ञापन सौंपा.