Bharatpur District Chief Jagat Singh Controversial Statement: भरतपुर में आज बीजेपी ने नगर निगम के सामने धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए बीजेपी जिला प्रमुख जगत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का खजाना खाली हो चुका है. उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि सीएम अशोक गहलोत रात के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भीख मांग कर लाते हैं. दयालुता दिखाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गहलोत को भीख दे देते हैं. पूर्व विधायक एवं वर्तमान जिला प्रमुख जगत सिंह पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह के बेटे हैं.
निगम में भ्रष्टाचार के खिलाफ BJP का धरना प्रदर्शन
नगर निगम में भ्रष्टाचार के खिलाफ बीजेपी का धरना प्रदर्शन था. विरोध प्रदर्शन में सांसद रंजीता कोली, बीजेपी पार्षद और पार्टी पदाधिकारियों ने जमकर नारेबाजी की. बीजेपी नेताओं ने नगर निगम में कांग्रेस बोर्ड पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया और शहर की बदहाल सड़कें और सफाई व्यवस्था पर निशाना साधा. जिला प्रमुख जगत सिंह ने कहा कि नगर निगम में भ्रष्टाचार हो रहा है. किसी भी प्रकार का विकास नजर नहीं आ रहा है.
ईंट का जवाब पत्थर से, जरुरत पर एके-47 से-जगत
हमें नगर निगम में हो रहे भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ते हुए कांग्रेस बोर्ड के नगर निगम को सुधारना है. प्यार से, या जूते से, या लट्ठ से सुधारो या AK-47 से जैसा आप उचित समझो. हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे और जरूरत पड़ी तो एके-47 भी चलाएंगे. बीजेपी नेताओं ने नगर निगम में हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से करने की भी बात कही. उन्होंने मांग की है कि निगम पदाधिकारियों के खिलाफ एसीबी की जाए और पदाधिकारियों के घरों की भी तलाशी लेनी चाहिए.
Bharatpur News: शहादत के 18 साल बाद BSF जवान को मिला शहीद का दर्जा, पत्नी को सौंपा गया प्रमाण पत्र