Rajasthan News: हरियाणा के बीजेपी प्रभारी सतीश पूनिया आज (शनिवार) भरतपुर पहुंचे. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनायेगी. सतीश पूनिया ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले चर्चा थी कि कांग्रेस हरियाणा में क्लीन स्वीप करेगी. नतीजे आने पर हरियाणा की 10 सीटों में से पांच बीजेपी को मिल गयी. उन्होंने कहा कि 44 विधानसभा सीटों पर बीजेपी बढ़त बनाने में भी कामयाब रही.


बीजेपी प्रभारी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ध्रुवीकरण के बावजूद हरियाणा की पांच लोकसभा सीटों पर कमल खिला. कांग्रेस ने आरक्षण और संविधान का जोर शोर से मुद्दा उठाया था. लोकसभा चुनाव के नतीजों ने कांग्रेस की धारणा को खत्म कर दिया. महिला पहलवानों के आंदोलन को उन्होंने राजनीति से प्रेरित बताया. सतीश पूनिया ने कहा कि एमएसपी पर किसानों की फसल खरीदने वाला हरियाणा पहला प्रदेश बना है.


'बिना खर्ची और बिना पर्ची के नहीं होती थी भर्ती'


बीजेपी के घोषणा पत्र में जनता से जुड़े मुद्दों को शामिल किया गया है. हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनने पर महिलाओं को 2100 रुपये लाडो लक्ष्मी योजना के तहत दिये जायेंगे. अग्निवीरों को 4 वर्ष बाद पक्की नौकरी देने का भी वादा किया गया है. उन्होंने कहा कि बिना खर्ची और बिना पर्ची हरियाणा में भर्ती होना बड़ी बात थी. केंद्र और राज्य सरकार के कामों की चर्चा हरियाणा में खूब हो रही है.


हरियाणा के बीजेपी प्रभारी ने किया बड़ा दावा


सतीश पूनिया ने दावा किया कि हरियाणा की जनता का मिजाज बीजेपी के पक्ष में है. बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि महिला पहलवानों के आंदोलन की सच्चाई सामने आ चुकी है. आंदोलन राजनीति से प्रेरित था. उन्होंने कहा कि हरियाणा में किसानों का एक वर्ग बीजेपी के साथ है. सतीश पूनिया कार्यकर्ता के घर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे थे.


ये भी पढ़ें-


'...वह मास्टर कहलाता है,' वासुदेव देवनानी ने कहा- बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ संस्कार भी देने होंगे