Bharatpur News: भरतपुर में पानी भरने को लेकर खूनी संघर्ष में एक की मौत, वसुंधरा राजे ने सरकार पर साधा निशाना
Water Crisis in Rajasthan: गांव के मन्दिर पर लगे बोरवेल से महिला पानी लेने गई थी, लेकिन महिला को पानी नहीं भरने दिया गया. इसी बात को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया था.
Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले के खोह थाना क्षेत्र के गांव जटेरी में दो पक्षों में पानी भरने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में फायरिंग के साथ-साथ लाठी भाटा जंग हो गई, जिसमें गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए.
बोरवेल से पानी लेने पर हुआ खूनी विवाद
खोह थाना प्रभारी धारा सिंह ने बताया कि गांव में एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी बीच विगत दिन गांव के मन्दिर पर लगे बोरवेल से महिला पानी लेने गई थी, लेकिन महिला को पानी नहीं भरने दिया गया. इसी बात को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया था. झगड़े में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि 6 घायल हो गए, जिनको अस्पताल भर्ती कराया गया. वहीं आरोपियों की तलाश की जा रही है.
Bhilwara News: डूबने से हुई मौत के बाद बच्चों के शव को नमक में दबाया, सोचा फिर लौट आएंगी सांसें
पूर्व सीएम ने जल संकट पर सरकार को घेरा
वहीं इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जल संकट पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि "बोरवेल से पानी लेने के लिए हुए संघर्ष में 1 की मौत 7 घायल. राज्य सरकार की विफलता से प्रदेश में जल संकट अब जानलेवा बन गया है. जिसका खामियाजा जनतो को अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा है." हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.
भरतपुर के जटेरी गांव में बोरवेल से पानी लेने के लिए हुए संघर्ष में एक युवक की मौत तथा 7 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) May 2, 2022
राज्य सरकार की विफलता से प्रदेश में जल संकट अब जानलेवा बन गया है। जिसका खामियाजा जनता को अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा है।
ॐ शान्ति!#Rajasthan pic.twitter.com/ZsXumFpeL2
जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान हरवान गुर्जर के रूप में हुई है. एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद काफी समय से चल रहा था. इसी बात को लेकर जब एक पक्ष जमीन पर कब्जा करने जा रहा था तो दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और फायरिंग शुरू हो गई.
Jhalawar Child Marriage: झालावाड़ में बाल विवाह का मामला, जबरदस्ती लगवाए गए फेरे, वीडियो वायरल