Holi 2024: भरतपुर में 19 मार्च से रंगोत्सव का जश्न, फूल और लठ्ठमार होली समेत इन कार्यक्रमों का होगा आयोजन
Braj Holi 2024: होली से कई दिन पहले ही भरतपुर और डीग में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इसका आयोजन पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के तत्वाधान में आयोजित किया जाएगा.
Rajasthan Holi 2024: सभी वर्ग और समुदाय के लोगों ने होली की तैयारी शुरू कर दी है. ब्रज की होली का अपनी अलग पहचान और विशेष महत्व है. होली का त्योहार आने से कई दिन पहले ही सामाजिक और व्यापारिक संगठन ने, होली मिलन समारोह का आयोजन करना शुरू कर देते हैं. ब्रज की होली का आयोजन भरतपुर में पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा हर साल किया जाता है.
राजस्थान पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन भरतपुर और डीग के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय ब्रज होली महोत्सव-2024 का आयोजन किया जाएगा. इसके तहत 19 से 21 मार्च तक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कर ब्रज की होली का जश्न मनाया जाएगा.
इन कार्यक्रमों का होगा आयोजन
पर्यटन विभाग के उपनिदेशक संजय जौहरी ने बताया कि महोत्सव की शुरुआत 19 मार्च को सुबह 10 बजे से शुरू होगा. इस दौरान डीग के मेला मैदान में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. जिसमें रस्साकशी, कबड्डी, मटका दौड़, नींबू चम्मच दौड़ और बोरी दौड़ प्रतियोगिता आयोजन किया जाएगा.
इसी तरह दोपहर 12 बजे डीग के जलमहल में मेहंदी, रंगोली और मूंछ प्रतियोगिता होगी. शाम 4 बजे डीग महल में रंगीन फव्वारों का संचालन होगा और फिर राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी. शाम को 7 बजे से पहली बार "इंडियन आइडल" की मशहूर गायिका मैथिली शोम सबको अपनी प्रस्तुति से मंत्र मुग्ध करने आ रही हैं.
कामां में होगी फूलों की और लठ्ठमार होली
कार्यक्रम के शेड्यूल को लेकर पर्यटन के उपनिदेश ने आगे बताया कि 20 मार्च को डीग जिले के कामां में सुबह 5 बजे लाल दरवाजा पर गणेश पूजन होगा. उसके बाद सुबह 10 बजे श्री मदन मोहन जी मंदिर में कुंज गुलाल होली और श्री राधावल्लभ जी मंदिर में दूध दही और लड्डू होली होगी.
दोपहर 12 बजे श्री गोकुल चंद्रमा जी मंदिर में गुलाल होली का आयोजन होगा और दोपहर 2 बजे श्री गोपीनाथ जी मंदिर से श्री राधावल्लभ जी मंदिर तक शोभायात्रा-लट्ठमार होली होगी. शाम को 4 बजे श्री राधावल्लभ जी मंदिर में फूलों की होली और लट्ठमार होली होगी.
शाम को 6 बजे विमल कुंड कामां में महाआरती और दीपदान का आयोजन किया जायेगा. साथ ही शाम को ही 6 बजे श्री गोपी नाथ जी मंदिर में होरी के रसिया का आयोजन किया जायेगा. उसके बाद शाम को 7 बजे कामां के स्टेडियम में भारतीय कला संस्थान और लोक कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएंगी.
भरतपुर मेगा कल्चरल इवनिंग का आयोजन
होली महोत्सव कार्यक्रम को लेकर पर्यटन विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि 21 मार्च को भरतपुर में ब्रज होली महोत्सव के तहत सुबह 9 बजे लोहागढ़ स्टेडियम में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. उसके बाद 11 बजे चित्रकला, मेहंदी, रंगोली एवं नींबू चम्मच दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी.
उन्होंने बताया कि 21 मार्च को ही दोपहर 1 बजे राजकीय संग्रहालय में साफा बांधने और मूंछ प्रतियोगिता आयोजित होगी. उसके बाद शाम को 7 बजे विश्वप्रिय शास्त्री पार्क में मेगा कल्चरल इवनिंग के अंतर्गत हेमंत ब्रजवासी और ब्रज के लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: अशोक गहलोत की राजस्थान की जनता से भावुक अपील, जानिए क्या बोले पूर्व मुख्यमंत्री