Rajasthan: पति को आई नींद, रात को बालकनी की रेलिंग में साड़ी बांधकर हुई फरार नई नवेली दुल्हन
Rajasthan: भरतपुर में एक युवक ने 2 लाख देकर एक लड़की से शादी की थी, लेकिन दुल्हन बनकर आई लड़की घर आने के कुछ घंटे बाद ही रात को फरार हो गई. इसके बाद युवक ने थाने में मामला दर्ज कराया.
Bharatpur News: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) जिले की सर्राफा गली के रहने वाले एक युवक ने दो लाख देकर एक लड़की से शादी की थी, लेकिन दुल्हन बनकर आई लड़की घर आने के कुछ घंटे बाद ही रात को फरार हो गई. इसके बाद युवक ने थाने में मामला दर्ज कराया. युवक राहुल शर्मा अपना छोटा मोटा कारोबर करता है. मथुरा गेट थाना क्षेत्र में उसकी दुकान है.
राहुल शर्मा ने की दुकान पर लगभग सात महीने पहले एक राकेश फौजदार नाम का व्यक्ति आया. इसके बाद दोनों की जान पहचान हुई. जान-पहचान बढ़ने के साथ ही दोनों में दोस्ती हो गई. राकेश ने उसको कहा की, उसका ससुराल इंदौर में है. वह उसकी शादी वहीं से करवा देगा. करीब एक महीने पहले उसको शादी के लिए लड़की दिखाने के लिए इंदौर ले गया.
लड़की दिखाने के लिए मांगे 10 हजार
राकेश ने राहुल से कहा कि वो और उसका साला लड़की दिखाने के लिए उससे 10 हजार रुपये लेंगे. इसके बाद राहुल राकेश के साथ इंदौर चला गया. इंदौर जाने के बाद राकेश ने राहुल को कई लड़कियां दिखाईं, लेकिन इनमें से एक भी राहुल को पसंद नहीं आई. इसके बाद राहुल और राकेश इंदौर से वापस आ गए. लगभग 12 दिन पहले राकेश और उसका साथी पटवारी फिर राहुल शर्मा के पास पहुंचे और उसको बताया की ब्राह्मण समाज की एक सुंदर लड़की है. उन्होंने राहुल से कहा कि तुम देख लो पसन्द आ जाये तो तुम्हारी शादी करवा देंगे.
वो राहुल शर्मा को लड़की दिखाने के लिए दोबारा इंदौर ले गए. वहां पर सभी लोग एक होटल में रुके, जहां राकेश ने अपने साले भूपेंद्र को भी बुलाया. भूपेंद्र ने अपने साले, उसकी पत्नी और एक महिला को होटल में बुलाया. उन्होंने महिला को लड़की की मौसी बताया. इसके बाद राहुल को एक लड़की दिखाई गई. उस लड़की का नाम काजल जोशी बताया गया. वह लड़की राहुल को पसंद आ गई. इसके बाद राहुल को सभी लोग इंदौर से 20 किलोमीटर दूर लड़की का घर दिखाने के लिए गए. यहां उन्होंने राहुल से कहा की अगर तुम्हें लड़की पसन्द है और शादी करनी है तो लड़की वालों को दो लाख रुपये देने होंगे.
युवक ने दो लाख देकर शादी के लिए की हां
इसमें से एक लाख रुपये शादी से पहले और एक लाख रुपये शादी के समय देने होंगे. राहुल ने उनसे कहा की, वह घर जाकर इसका जबाब देगा. इस दौरान राकेश राहुल से बार-बार कहता रहा कि वह दो लाख रुपये देकर शादी कर ले. इसके बाद राहुल ने दो लाख रुपये देकर शादी करने के लिए हां कर दी. राहुल शर्मा ने बताया की 22 मई को राकेश उसकी दुकान पर पहुंचा और कहने लगा की, वो लड़की और उसके परिजनों को लेने इंदौर जा रहा है, उसे वह खर्चा दे-दे. इस पर मैंने उसे सात हजार रुपये दे दिए. 24 मई को राकेश लड़की और उसके परिजनों को लेकर भरतपुर पहुंच गया.
दुल्हन आई घर
राहुल के परिजनों ने लड़की और उसके परिजनों को रुकने और शादी का कार्यक्रम करने के लिए कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित अग्रवाल धर्मशाला में व्यवस्था करा दी. राकेश और पटवारी राहुल के पास पहुंचे और कहने लगे की एक लाख रुपये दो और शादी करो. फेरे अभी करवाओ. राहुल ने उन्हें पैसे दे दिए. इसके बाद काजल जोशी से राहुल शर्मा की शादी कर ली. दुल्हन काजल जोशी अग्रवाल धर्मशाला से विदा होकर राहुल शर्मा के घर आ गई. उसके साथ उसके परिजन भी घर आये थे. थोड़ी देर रुकने और चाय नाश्ता करने के बाद दुल्हन काजल जोशी के परिजन वहां से खाटू श्याम के दर्शन करने की कहकर चले गए.
उसी रात करीब 1 बजे जब राहुल सो गया तो दुल्हन काजल जोशी छत की बालकनी से साड़ी बांधकर घर से नीचे उतरी और से फरार हो गई. सुबह लगभग 3 बजे राहुल की आंख खुली तो उसके कमरे से उसकी पत्नी गायब थी. इसके बाद उसने पूरे घर में उसे तलाश किया, तो बालकनी में साड़ी बंधी मिली. इसके बाद पता चला की दुल्हन रात को ही फरार हो गई.
क्या कहना है पुलिस का
भरतपुर एएसपी ब्रजेश उपाध्याय ने बताया है की आज मामला मेरे संज्ञान में आया है. दूल्हा राहुल शर्मा खुद परिवाद लेकर आया था. उन्होंने दो दिन पहले शादी की है. दूल्हे ने दुल्हन पक्ष के लोगों को 2 लाख रुपये भी दिए. बताया गया है और शादी की रात को ही दुल्हन भाग गई. एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जल्दी से जल्दी मामले का खुलासा किया जाएगा.