Bridge Collapsed In Bharatpur: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) जिले के कुम्हेर उपखंड के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में गांव सांतरुक के पास गोवर्धन ड्रेन कैनाल पर स्थित पुल भरभरा कर गिर पड़ा. पुल के गिरने से सांतरूक गांव का रास्ता पूरी तरह से बंद हो चुका है जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. एक ग्रामीण अपने ट्रैक्टर ट्रॉली में पत्थर भरकर गांव ले जा रहा था तभी फुल गिर पड़ा. ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार दो बच्चों को चोटें आई है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सरपंच ने जिला प्रशासन की लापरवाही बतायी
सांतरूक ग्राम पंचायत के सरपंच मांगे ने बताया कि नहर के ऊपर का पुल बहुत पुराना है जो फिलहाल बहुत ज्यादा जर्जर हो चुका था. ऐसी कभी भी होने की पूरी आशंका थी. इसलिए उन्होंने कुम्हेर की उपखंड मजिस्ट्रेट वर्षा मीणा सहित जिला कलेक्टर और कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह (Vishvendra Singh) को इस बारे में अवगत कराया था. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण ही यह हादसा हुआ है.
यदि जिला प्रशासन समय रहते ग्रामीणों की जन सुनवाई कर लेता और पुल का पुनर्निर्माण करा दिया जाता तो ऐसा नहीं होता. पुल के गिरने के बाद गांव का रास्ता भी बंद हो गया है. पुल के टूटने से गांव वासियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
गांव का रास्ता बंद रहेगा
सूचना मिलने के बाद उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची है. इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारियों को भी इस बारे में सूचना मिली जो मौके का जायजा लेने आये. अब ग्रामीणों को चिंता है कि जब तक नया पुल नहीं बन जाता तब तक उनके गांव का रास्ता बंद रहेगा और लोगों को परेशानी झेलनी पड़ेगी.
नये पुल निर्माण के निर्देश
गांव सांतरुक के मुख्य मार्ग का पुल टूटने से गांव का रास्ता बन्द हो गया है जिसकी सूचना कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र को दी गई. मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने तुरंत अधिकारीयों को मौके पर भेजा और पुल का निर्माण कराने के निर्देश दिये.
Udaipur News: उदयपुर में जल्द लोगों को मिल सकती है जाम से निजात, ओल्ड सिटी नो व्हीकल जोन घोषित