Bharatpur News: भरतपुर निवासी राजेश कुमार शर्मा ने कोर्ट में इस्तगासा देकर लुटेरी दुल्हनों, भाइयों और शादी कराने वाले दलालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. परिवादी राजेश कुमार शर्मा और छोटे भाई रामेश्वर शर्मा की शादी फरवरी माह में तीन दलालों ने 7 लाख लेकर उत्तर प्रदेश निवासी दो बहनों के साथ कराई थी. दोनों दुल्हनों की पहचान प्रीति और चांदनी के रूप में हुई है. शादी के करीब 15 दिन बाद दोनों दुल्हन घर में रखे सामान लेकर फरार हो गईं.


7 लाख लेकर दलालों ने दो भाइयों की कराई शादी


शिकायतकर्ता ने दलालों से फरार हुई दुल्हनों को वापस बुलाने की मांग की तो दुल्हनों को वापस पहुंचाने के एवज में 2 लाख और मांगे गए. राजेश कुमार शर्मा और छोटा भाई रामेश्वर शर्मा दोनों नोएडा में प्राइवेट नौकरी करते हैं. घर पर अकेली विधवा मां रहती है. मां कमला देवी से तीन दलालों ने दोनों बेटों की शादी कराने का वादा किया. फिरोजाबाद के रहने वाले परिचित की दोनों बेटियों से 7 लाख में शादी कराने की बात तय हुई. दोनों भाइयों की शादी प्रीति और चांदनी नामक दो बहनों के साथ करा दी गई. शादी के 15 दिन बाद दोनों भाई नोएडा चले गये. मां भी खेत पर चली गई.


Rajasthan News: 109 साल पहले हुए मानगढ़ हत्याकांड की चित्रकार ने कराई याद ताजा, जलियांवाला बाग से भी थी बड़ी घटना


दोनों लुटेरी दुल्हन घर में रखे जेवरात लेकर फरार


घर पर केवल प्रीति और चांदनी रह गईं. पीछे दोनों लुटेरी दुल्हन घर में रखे 20 हजार की नगदी, सोने की दो चैन, दो अंगूठी, कानों की झुमकी, दो मंगल सूत्र, आठ चूड़ियां, नथ, टीका और चांदी की पायल, कमर की कौंधनी, दो सूटकेस में कपड़े लेकर फरार हो गईं. राजेश का कहना है कि इस्तगासा के जरिए शिकायत दर्ज कराई है. गढ़ी बाजना थाना प्रभारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि इस्तगासा के जरिए शिकायत दर्ज हुई है. परिवादी राजेश शर्मा ने कहा है कि दोनों भाइयों की शादी दलालों ने 7 लाख लेकर कराई थी. मगर दोनों दुल्हन पीछे से फरार हो गई हैं. पूरे मामले की जांच की जा रही है. 


Dausa Kidnapping Case: ऐशो आराम से गुजरे जिंदगी इसलिए व्यापारी के बेटे को किया अगवा, किडनैपर्स ने किया खुलासा