Bharatpur: गौरीकुंड की लैंड स्लाइड में जीजा-साले हुए लापता, तस्वीर और माला की लगाते थे दुकान
Rajasthan: भरतपुर जिले का रहने वाला एक व्यक्ति और उसका रिश्तेदार गौरीकुंड लैंड स्लाइड में लापता हो गए. लगभग एक महीने पहले वो केदारनाथ पर तस्वीर और माला की दुकान लगाने गए थे.
Bharatpur News: केदारनाथ (Kedarnath) के गौरीकुंड (Gauri Kund) में हुए लैंड स्लाइड में करीब 19 लोग लापता हो गए हैं. इनमें दो लोग राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) जिले के भी हैं. भरतपुर जिले के रहने वाले एक व्यक्ति और उसका रिश्तेदार लगभग एक महीने पहले केदारनाथ पर तस्वीर और माला की दुकान लगाने गए थे. उन्होंने केदारनाथ के गौरीकुंड पर दुकान लगाई थी. गौरीकुंड में हुए लैंड स्लाइड में दोनों लापता हो गए. वहीं इस सूचना के बाद से ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
जानकारी के अनुसार, भरतपुर के रूपवास थाना क्षेत्र के गांव खानवा निवासी विनोद अपने आगरा निवासी जीजा मुलायम के साथ हर साल की तरह एक महीने पहले इस बार भी केदारनाथ में दुकान लगाने के लिए गया था. दोनों जीजा - साले गौरीकुंड के पास अपनी दुकान लगाकर माला और तस्वीर बेचने का काम करते थे, लेकिन बीते तीन अगस्त को अचानक गौरीकुंड के पास लैंड स्लाइड हो गया, जिसमें तीन होटल और दो दुकानें क्षतिग्रस्त होकर नदी में बह गई. इसके साथ ही 19 लोग भी बह गए.
तीन अगस्त की रात हुआ लैंडस्लाइड
वहीं लापता हुए मुलायम के भाई जवाहर सिंह ने परिजनों को इस घटना के बारे में जानकारी दी. घटना के समय वो भी वहीं मौजूद था, लेकिन वह इस हादसे की चपेट में आने से बच गया. वहीं गौरीकुंड लैंड स्लाइड में लापता हुए विनोद के परिजन शैली ने बताया कि विनोद अपने जीजा के साथ केदारनाथ में व्यवसाय के लिए दुकान लगाने के लिए हर साल जाता था. हर साल की तरह इस बार भी गया था, लेकिन विगत तीन अगस्त की रात अचानक लैंड स्लाइड हुआ, जिसमें दोनों दुकानें क्षतिग्रस्त होकर नदी में बह गई. दुकानों के साथ ही विनोद और मुलायम भी लापता हो गए हैं.
फिलहाल प्रशासन का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. प्रशासन को चार लोगों के मिले हैं. हालाकिं विनोद और मुलायम का अब तक कुछ पता नहीं चला है. दोनों लोगों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.