Bharatpur Accident: भरतपुर में बोलेरो से टकरा गई कार, पति-पत्नी और उसके साथी टीचर की मौत, दो गंभीर
Bharatpur Road Accident: भरतपुर जिले के उच्चैन थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में पति पत्नी और एक व्यक्ति की मौत हो गई. उच्चैन थाना क्षेत्र में सामने से आ रही बोलेरो से कार टकरा गई और यह हादसा हो गया.
![Bharatpur Accident: भरतपुर में बोलेरो से टकरा गई कार, पति-पत्नी और उसके साथी टीचर की मौत, दो गंभीर Bharatpur Car collides with Bolero husband wife and teacher died two seriously injured Ann Bharatpur Accident: भरतपुर में बोलेरो से टकरा गई कार, पति-पत्नी और उसके साथी टीचर की मौत, दो गंभीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/23/862270b15f83f98ff40a4518a304c5fc1695480723217658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bharatpur Road Accident: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) जिले के उच्चैन थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में पति-पत्नी और एक व्यक्ति की मौत हो गई. दरअसल, यहां एक व्यक्ति कार से अपनी पत्नी और एक व्यक्ति को लेकर करौली से भरतपुर घर के लिए आ रहा था. उसी समय भरतपुर-बयाना स्टेट हाईवे पर उच्चैन थाना क्षेत्र में सामने से आ रही बोलेरो से कार टकरा गई और यह हादसा हो गया. जानकारी के अनुसार, भरतपुर के सेवर में रहने वाले समिताव कुमार गुलपाडिया की पत्नी डोली करौली के सरकारी स्कूल में टीचर थी. डोली और उसके साथी टीचर दिनेश ने छुट्टी ले ली थी और उनको अपने घर भरतपुर आना था. महिला अपने पति समिताव कुमार और के साथ कार से आ रही थी.
दरअसल, भरतपुर-बयाना स्टेट मेगा हाईवे पर यह हादसा तब हुआ, जब समिताव कुमार अपनी पत्नी और उसके साथी को लेकर कार से करौली से भरतपुर की तरफ आ रहा था. इसी दौरान सवाई माधोपुर के बामनवास का रहने वाले एक परिवार के चार लोग उत्तर प्रदेश से बोलेरो में सवार होकर भरतपुर होते हुए सवाई माधोपुर जा रहे थे. इसी दौरान बोलेरो जीप का टायर बस्ट हो गया, जिससे वह असंतुलित होकर सामने आ रही समिताव कुमार की कार से टकरा गई. बोलेरो गाड़ी के कार से टकराने के बाद कार में बैठे समिताव, उसकी पत्नी डोली और साथी शिक्षक दिनेश की मौत हो गई. वहीं बोलेरो में सवार दो लोग घायल हुए हैं, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस मौके पर पहुंची
वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस सभी घायलों को अस्पताल लेकर गई, जहां चिकित्सकों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया. इस पूरे हादसे के बारे में बताते हुए उच्चैन थाना प्रभारी राम अवतार मीणा ने बताया कि एक बोलेरो और कार में आमने सामने की भिड़ंत हो गई, जिससे कार में सवार पति-पत्नी और एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं बोलेरो में सवार चार लोग घायल हो गए. जिनमें दो लोगों की हालत गंभीर है. उन्हें जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Kota: पढ़ाई के बोझ के बीच मिला कॉमेडियन शैलेश लोढ़ा के हंसी का डोज, स्टूडेंट्स को मिली खास नसीहत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)