Rajasthan Crime News: भरतपुर में पूर्व विधायक जोगिंदर सिंह अवाना (Joginder Singh Awana) पर 42 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगा है. पीड़ित ने कहा कि दो बेटियों को रीट की परीक्षा पास कराने का झांसा दिया गया था. झांसे में आकर उसने पूर्व विधायक अवाना को 10 लाख रुपये दिये. शिकायतकर्ता अतर सिंह जोगिंदर अवाना का निजी सहायक रह चुका है. उसने उच्चैन थाना में पूर्व विधायक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. मुकदमे में जोगिंदर सिंह अवाना के अलावा पत्नी ब्रजेश अवाना, पुत्र हिमांशु अवाना का नाम भी शामिल हैं.


अतर सिंह ने बताया कि पूर्व विधायक के कहने पर अशोक गहलोत और वैभव गहलोत की सभाओं में भी करीब 15 लाख खर्च कर चुका हूं. 20 फरवरी 2022 को सभा खत्म होने के बाद जोगिंदर अवाना ने अतर सिंह के साथ बेटियों की मुलाकात वैभव गहलोत से कराई थी. मुलाकात में बेटियों को रीट भर्ती परीक्षा पास कराकर शिक्षक बनवाने का झूठा आश्वासन दिया गया था. अतर सिंह ने आरोप लगाया कि रुपये वापस मांगने पर झूठे मामले में फंसाने और जान से मारने की धमकी पूर्व विधायक ने दी.




पूर्व विधायक पर 42 लाख हड़पने का लगा आरोप


जोगिंदर अवाना 2018 से 2023 तक राजस्थान में नदबई विधानसभा से कांग्रेस विधायक रहे थे. 2023 के विधानसभा चुनाव में अवाना को 15 हजार मतों से शिकस्त मिली थी. अतर सिंह की शिकायत पर पूर्व विधायक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जोगिंदर सिंह अवाना पर पहले भी रुपये डकारने का आरोप लग चुका है. नदबई विधानसभा के लोग मामले की शिकायत पुलिस से कई बार दर्ज करा चुके हैं. थाना अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया है कि उच्चैन थाना क्षेत्र के रहने वाले अतर सिंह ने मामला दर्ज कराया है. अंतर सिंह को पूर्व विधायक ने निजी सहायक के पद पर रखा था. 25 हजार रुपये महीने का वेतन होने के बावजूद 5 साल तक निजी सहायक को पैसा नहीं मिला. 


राजस्थान बजट पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कुछ कहा?