Bharatpur Central Jail News: जेल में कैदियों के सुधार लिए अलग-अलग कार्यक्रम होते रहते हैं. जेलों में कैदियों की समस्याओं से लेकर उनके निराकरण के साथ-साथ तमाम तरह के कार्यक्रम चालाये जाते हैं. ऐसे में गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के 1 दिन बाद राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले में सेवर स्थित केंद्रीय कारागार में आज 3 अक्टूबर को सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग द्वारा चलाए जा रहे समाज का सप्ताह के तहत अपराधी सुधार दिवस का आयोजन किया गया.  अपराधी सुधार दिवस कार्यक्रम में बंदियों की समस्याओं की जानकारी लेकर उनके निराकरण के सुझाव बताए गए. अपराधी सुधार दिवस कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए.


कैदियों में फल वितरित किए गए


कार्यक्रम की शुरुआत में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. उसके बाद सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग उप निदेशक जेपी चांवरिया ने कैदियों को सरकार द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं की जानकारी दी. कार्यक्रम में कारागृह अधीक्षक अशोक कुमार वर्मा, जेलर विनोद कुमार उपस्थित सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रामरतन और परिवीक्षा अधिकारी प्रकाश चंद जाटव द्वारा जेल में निवासरत कैदियों को फल वितरित किए गए.


1 से 7 अक्टूबर तक होगा आयोजन


भरतपुर जिले में 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग द्वारा समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. उसी के तहत आज 3 अक्टूबर को समाज कल्याण विभाग द्वारा केंद्रीय कारागार में अपराधी सुधार दिवस मनाया गया. समाज कल्याण सप्ताह के तहत अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं जिससे पात्र लोगों को केंद्रीय सरकार और राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके.  


Bharatpur News: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने की देता था धमकी, ब्लैकमेलिंग का आरोपी गिरफ्तार


Navratri: बूंदी के इस मंदिर में भक्तों की मुराद नहीं जाती है खाली, आज रात 12 बजे होगी विशेष पूजा, उमड़ी भीड़