Bharatpur: गुलाम नबी आजाद को लेकर कांग्रेस नेता चंद्रभान सिंह ने दिया ये बड़ा बयान, बीजेपी पर भी साधा निशाना
Bharatpur News: कांग्रेस नेता चंद्रभान सिंह ने भरतपुर के सर्किट हाउस में गुलाम नबी आजाद को लेकर बड़ा बयान दिया है. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा है.
Chandrabhan Singh On Ghulam Nabi Azad: राजस्थान के बीस सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष चंद्रभान सिंह (Chandrabhan Singh) आज रविवार को धौलपुर (Dholpur) जाते समय भरतपुर (Bharatpur) के सर्किट हाउस पहुंचे. यहां कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ताओं ने डॉ. चंद्रभान सिंह का माला पहनाकर स्वागत किया है. इस मौके पर डॉ. चंद्रभान सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि प्रदेश में जितने भी हिंसात्मक घटनाएं हुई हैं उनके पीछे बीजेपी (BJP) का हाथ रहा है. बीजेपी ना केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश में नफरत फैलाने का काम कर रही है.
डॉ. चंद्रभान सिंह ने गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) के इस्तीफा देने पर कहा की गुलाम नबी आजाद जैसे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कांग्रेस को छोड़कर चले गए और फिर कांग्रेस की बुराई कर रहे हैं. जबकि जीवन भर वह कांग्रेस पार्टी में पदों पर रहे थे, पार्टी छोड़ने के बाद यह नेता आरोप लगाते हैं कि कांग्रेस में चापलूसी चलती है. चापलूसी तो हर जगह चलती है, बीजेपी हो या समाज हो या कांग्रेस हो या कोई भी संगठन हो, सभी जगह चापलूसी चलती है. कांग्रेस की विचारधारा देश को जोड़ने का काम करती है ना कि बीजेपी की तरह देश को तोड़ने का.
छात्र संघ चुनावों में एनएसयूआई की हार पर कही ये बात
इसके साथ ही हाल ही में हुए छात्र संघ चुनावों में एनएसयूआई (NSUI) की हार पर चंद्रभान का कहना है कि यह कांग्रेस संगठन के लिए चिंतन करने का विषय है. इस हार के लिए एनएसयूआई संगठन और कांग्रेस को सोचना पड़ेगा. जिन प्रत्याशियों को एनएसयूआई ने टिकट नहीं दिया वह निर्दलीय लड़कर चुनाव जीते हैं.
जालौर में दलित छात्र की हत्या हुई लेकिन कोई भी बीजेपी नेता वहां नहीं पहुंचा क्योंकि जिस शिक्षक ने छात्र की हत्या की थी वह बीजेपी की विचारधारा का था. राजस्थान के कई शहरों में हिंसात्मक घटनाएं हुई हैं इसके अलावा भरतपुर में साधु की मौत का मामला हो या जालौर में शिक्षक द्वारा छात्र के कत्ल का मामला हुआ हो. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अपनी ही सरकार से नाराजगी हो, इन सभी मुद्दों पर कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त 20 सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष डॉ चंद्रभान ने प्रकाश डाला.
Rajasthan News: बूंदी में 5 दिन बाद भी बाढ़ का पानी घरों से नहीं हुआ कम, बीमारियों का सताने लगा डर
वहीं अशोक गहलोत के कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के सवाल पर चंद्रभान ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का काम सीडब्ल्यूसी करती है. राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक गहलोत को बनाने की बात है तो यह अशोक गहलोत पर निर्भर करता है.