(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan: रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 90 लाख की ठगी, बेरोजगारों को ऐसे शिकार बनाता था गिरोह
Bharatpur News: भरतपुर पुलिस को ठग गैंग का पर्दाफाश करने में बड़ी सफलता मिली है. ठग गैंग के सदस्य बेरोजगारों को रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर चूना लगाने का काम करते थे.
Rajasthan Crime News: भरतपुर पुलिस ने रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग के सदस्य फर्जी जॉइनिंग लेटर तैयार बेरोजगारों को चूना लगाते थे. नदबई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मास्टरमाइंड सहित तीन ठगों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला है कि 25 बेरोजगारों से लगभग 90 लाख रुपये तक वसूले गये हैं. आरोपी रेलवे में बड़े अधिकारी के नाम की सील लगाकर फर्जी जॉइनिंग लेटर जारी करते थे.
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि राजवीर जाटव, सोहन जाटव, राजपाल जाट और वीर सिंह जाटव ने थाने में मामला दर्ज कराया था. उन्होंने बताया कि गैंग ने रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर फर्जी जॉइनिंग लेटर के जरिये ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ठग गैंग के कपिल जिंदल, श्याम सिंह जाटव और जयपाल जाटव को धर दबोचा. तीन सदस्यों में कपिल जिंदल ठग गैंग का मास्टरमाइंड है.
रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का खुलासा
जालसाज ई-मित्र सेंटर से फर्जी जॉइनिंग लेटर और दस्तावेज तैयार कर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गैंग के सदस्य रेलवे में नौकरी का झांसा देकर तीन साल से लोगों को शिकार बना रहे थे. ठग गैंग का एक सदस्य खुद को रेलवे का बड़ा अधिकारी बताता था. ठग गैंग का पर्दाफाश होने के बाद पुलिस नेटवर्क को खंगालने में जुट गयी है.
आरोपियों के पास से रेलवे अधिकारी की फर्जी मोहर, हिसाब-किताब का रजिस्टर जब्त किया गया है. एसपी ने बताया कि पकड़े गये तीनों आरोपी शराब, जुआ सट्टा के आदी हैं. पुलिस को उम्मीद है कि ठग गैंग के शिकार बने और लोग भी सामने आ सकते हैं. आरोपियों के बैंक खातों की जानकारी जुटाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान के उपचुनाव और छात्र संघ चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा का बड़ा बयान, जानें क्या कहा?