Bharatpur News: CID टीम पर हमला करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, बंधक बनाकर की थी मारपीट
Bharatpur News: CID टीम को संदिग्ध संजय को गिरफ़्तार करने के दौरान ग्रामीणों द्वारा बंधक बना लिया गया और उनके साथ मारपीट की गई. संजय को छुड़ा कर भाग जाने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर लिया है.
Bharatpur CID Team Attacked: राजस्थान के भरतपुर जिले के भुसावर थाना क्षेत्र के पथैना गांव में संदिग्ध को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची सीआईडी टीम को संदिग्ध के परिजनों और ग्रामीणों ने बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट कर दी और संदिग्ध को छुड़ाकर फरार हो गए थे. पुलिस ने संदिग्ध संजय को गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है.
जानकारी के अनुसार 4 मई को सीआईडी विशा जोन भरतपुर की टीम संदिग्ध संजय से पूछताछ करने के लिए गांव पथैना गई थी. और सीआईडी टीम ने संजय को हिरासत में ले लिया था. लेकिन संजय के परिजनों और ग्रामीणों ने सीआईडी टीम को बंधक बनाकर उनसे मारपीट की थी और संदिग्ध संजय को छुड़ाकर ले गए थे.
7 मई को जारी कराया था वारंट
सीआईडी टीम के साथ मारपीट करने को गंभीरता से लेते हुए कोर्ट से संजय की गिरफ़्तारी के लिए 37 पुलिस एक्ट का वारंट 7 मई को जारी कराया था. संजय आर्मी में नौकरी करता है. संजय गांव पथैना से फरार होकर अपनी आर्मी यूनिट सूरतगढ़ केम्पस चला गया था.
इन प्रकरण में हुआ दर्ज मामला
पुलिस अधीक्षक भरतपुर द्वारा आरोपी संजय के कमांडिंग ऑफिसर आर्मी केम्पस सूरतगढ़ के नाम पात्र जारी करवाकर सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश मई पुलिस जाब्ता के साथ वारंट एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा लिखा गया पत्र लेकर सूरतगढ़ आर्मी केम्पस पहुंचे और आरोपी संजय को सीआईडी टीम के साथ मारपीट करने के प्रकरण में दर्ज मामला 201 / 2024 धारा 147. 148 ,149 ,307 ,332 ,336 और 353 आईपीसी और 3 पीडीपीपी एक्ट में गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी संजय को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है पुलिस आरोपी संजय से पूछताछ कर रही है.
आरोपी की मां को भेजा न्यायिक अभिरक्षा में
भुसावर थाना अधिकारी सुनील कुमार ने बताया है की 4 मई को पथैना गांव में सीआईडी विशा जोन भरतपुर की टीम गांव पथैना में संदिग्ध संजय से पूछताछ करने के लिए आई थी. सीआईडी टीम ने संजय को हिरासत में ले लिया था लेकिन अचानक संजय उनके परिजन और कुछ ग्रामीणों ने सीआईडी टीम के साथ मारपीट कर दी थी. संजय की माँ को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. संजय की मां को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. आज संजय को कोर्ट में पेश किया तो उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Bharatpur News: शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद 15 मई को आएंगे भरतपुर, इन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा