भरतपुर में संदिग्ध को पकड़ने गई सीआईडी टीम पर हमला, ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीटा
Bharatpur News: राजस्थान के भुसावर थाना क्षेत्र में सीआईडी टीम संदिग्ध संजय सिंह को गिरफ्तार करने गई थी। लेकिन परिजनों और ग्रामीणों ने टीम को बंधक बना लिया, मारपीट की और संदिग्ध को छुड़ाकर ले गए.
Bharatpur CID Team Attacked: राजस्थान के भरतपुर जिले के भुसावर थाना क्षेत्र के पथैना गांव में संदिग्ध को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची सीआईडी टीम को संदिग्ध के परिजनों और ग्रामीणों ने बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट कर दी और संदिग्ध को छुड़ाकर फरार हो गए.
सूचना पर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंची और फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है. सीआईडी टीम के साथ मारपीट करने से सीआईडी के दो कांस्टेबल को चोटें आई है. सीआईडी टीम द्वारा पुलिस में नामजद मामला दर्ज कराया गया है.
ग्रामीणों ने सीआईडी टीम बनाया बंधक
जानकारी के अनुसार भुसावर थाना इलाके के गांव पथैना में CID की एक स्पेशल टीम इंस्पेक्टर रूपराम के नेतृत्व में संदिग्ध संजय सिंह को पकड़ने पहुंची थी. टीम ने उसे घर से पकड़ लिया और गाड़ी में बैठा कर चलने लगे, उसी समय अचानक संदिग्ध संजय सिंह के परिजनों और ग्रामीणों ने सीआईडी टीम को चारों तरफ से घेर लिया और बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की और सीआईडी टीम की हिरासत से संदिग्ध को छुड़ाकर फरार हो गए. सीआईडी टीम के साथ मारपीट करने में सीआईडी टीम के दो कांस्टेबलों को चोटें आई हैं. सूचना पर भुसावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बंधक सीआईडी की टीम को छुड़ावाया गया .
संदिग्ध संजय सिंह को पकड़ने के लिए पहुंची थी सीआईडी टीम
बताया गया है की गांव पथैना का रहने वाला संजय सिंह आर्मी में नौकरी करता है और सूरतगढ़ में तैनात है. संजय सिंह लगभग एक महीने से छुट्टी आया हुआ है. सीआईडी टीम आज इन्स्पेक्टर रूपराम के नेतृत्व में एक सब इंस्पेक्टर और दो कांस्टेबल के साथ संदिग्ध संजय सिंह को पकड़ने के लिए गांव पथैना पहुंची थी. सीआईडी टीम ने संजय सिंह को हिरासत में ले लिया था और गाड़ी में बैठा कर चलने वाले थे उसी समय अचानक संजय सिंह के परिजनों और ग्रामीणों ने सीआईडी टीम को चारों तरफ से घेर कर और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट करने के साथ ही संदिग्ध संजय सिंह को छुड़ाकर फरार हो गए.
क्या कहना है पुलिस का
भुसावर थाना प्रभारी सुनील गुप्ता ने बताया है कि पथैना गांव में भरतपुर जॉन की सीआईडी स्पेशल ब्रांच की टीम किसी संदिग्ध व्यक्ति की तलाश में गई थी. सीआईडी की टीम ने मौके से संदिग्ध को पकड़ लिया था. लेकिन अचानक संदिग्ध के परिजनों और ग्रामीणों ने सीआईडी टीमको बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की और संदिग्ध को छुड़ा कर फरार हो गए. सीआईडी टीम के साथ मारपीट की है. जिससे दो कांस्टेबल के चोट आई है.
घायल कांस्टेबल का मेडिकल कराया कराया जा रहा है. सीआईडी टीम के साथ बंधक बनाकर मारपीट करने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है. मामला दर्ज क़ानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: तापमान बढ़ने के साथ ही भरतपुर के अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ी, कलेक्टर ने आमजन से की ये अपील