Bharatpur: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर जिले (Bharatpur District) के कामां थाना (Kaman Police Station) इलाके में बच्चों के खेलते समय पेड़ के नीचे स्थापित लोक देवता (Lok Devta) की मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई. जिसके बाद एक पक्ष विशेष के लोग दूसरे समुदाय पक्ष के लोगों से इसकी शिकायत करने पहुंचे. इसी बीच दोनों पक्षों में कहा सुनी के बाद हाथापाई हो गई, जिसमें पांच लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए कामां अस्पताल (Kaman Hospital) में भर्ती करवाया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई, फिलहाल शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए गांव में भारी पुलिस बल (Police Force) तैनात किया गया है. 
   
बच्चों के खेलने के दौरान टूटी लोकदेवता की मूर्ति
दरअसल यह पूरी घटना कामां थाने इलाके के करमुक़ा गांव की है. जहां मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे एक समुदाय विशेष के बच्चे गांव में खेल रहे थे, वहीं पास में कुछ लोगों ने पेड़ के नीचे लोकदेवता की मूर्ति लगाकर मंदिर बनाया हुआ था. बच्चों के खेलते समय अचानक मूर्ति टूट गई, जिसके बाद बच्चे डर से गांव चले गए. दूसरे पक्ष के लोगों को मूर्ति टूटने की खबर मिलते ही गांव में सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया.


मूर्ति टूटने की शिकायत करने जब कुछ लोग बच्चों के परिजनों के पास पहुंचे, इसी कहासुनी के बीच दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हो गई. इस झगड़े में राम भरोसी, मनीष, रामशरण, गीता, रोहतास, रेखा नाम के पांच लोग घायल हो गये. घटना के संबंध में घायल रोहताश सैनी ने बताया कि, दोपहर 2 बजे कुछ अराजक तत्व प्रेत बाबा की मूर्ति को तोड़ दी. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, इसी बीच दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी, डंडों से हमला कर दिया. इस मामले में दोषी करीब 15 लोग फरार हैं.


घटना को लेकर पुलिस ने यह कहा 
इस संबंध में एएसपी हिम्मत सिंह ने बताया कि, गांव के बाहर पीपल के पेड़ के नीचे छोटा सा थान का मंदिर बना हुआ है. मूर्ति टूटने की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस मौके पर पहुंच कर जब जांच कर रही थी, इसी दौरान गांव में दो समुदायों में ग़लतफ़हमी हो गई और झगड़ा हो गया. जिसमें कुछ लोग घायल हो गए है, घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है.


एएसपी हिम्मत सिंह ने बताया कि, फिलहाल गांव में भारी मात्रा पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. हालात काबू में हैं, इस संबंध में मामला दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. 


यह भी पढ़ें:


Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की यात्रा में नंगे पांव शामिल हुए मदन प्रजापत, की बालोतरा को जिला बनाने की मांग


Rajasthan News: 8वें दिन भी जारी है न्यायिक कर्मचारियों की हड़ताल, अपनी मांगों को लेकर अपनाया प्रदर्शन का अनोखा तरीका