Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर जिले के डीग थाना क्षेत्र में शनिवार को ग्रामीणों और पुलिस के बीच सड़क पर आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. इसके बाद दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ . इस दौरान करीब 10 पुलिसकर्मी चोटिल हो गए. दरअसल, डीग थाना क्षेत्र के डीग- कामा मार्ग एक लोक परिवहन की बस ने अपने घर से स्कूल जा रहे छात्र - छात्राओं की दो मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे वे घायल हो गए. घटना का पता चलते ही ग्रामीण मौके पर आ गए और रास्ते पर चक्का जाम कर दिया . इसके बाद सड़क खुलवाने पहुंची पुलिस से ग्रामीणों से भिड़ंत हो गई.
इसीलिए पुलिस से भिड़ी जनता
दरअसल, स्कूल में पढ़ने वाले 2 छात्र और दो छात्राएं दो बाइक पर सवार होकर अपने गांव से स्कूल जा रहे थे. इसी दौरान वहां से जा रही राजस्थान लोक परिवहन सेवा की बस ने दोनों मोटरसाइकिलों में सामने से टक्कर मार दी . इस घटना में चारों छात्र-छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल छात्र - छात्राओं को तुरंत डीग के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर छात्र - छात्राओं को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया . घायल छात्रों की पहचान सतीश, चंचल, भारती और सुमित के रूप में हुई है. इसके बाद लोगों ने घटना के खिलाफ ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया.
चक्का जाम की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची . इसके बाद पुलिस ने चक्का जाम कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की, मगर ग्रामीण नहीं माने . इसके बाद पुलिस ने जबरदस्ती चक्का जाम हटाने की कोशिश की, जिसको लेकर ग्रामीणों ने नाराज होकर पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद काफी देर तक पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों के बीच जमकर पथराव हुआ, जिसमें 10 पुलिसकर्मी चोटिल हो गए. वहीं, पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों पर लाठियां भांजी, इसके बाद ग्रामीण मौके से भागे, जब जाकर रास्ता खुल पाया.
पुलिस ने ये बताई कहानी
पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए एएसपी रघुवीर सिंह कविया ने बताया कि चार बच्चे, जो स्कूल जा रहे थे, उनकी बाइक में लोक परिवहन की बस ने टक्कर मार दी. घायल स्कूल के बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया, लेकिन उसके बाद लोगों ने यहां रास्ता जाम कर दिया. लोगों को काफी समझाने की कोशिश की गई, लेकिन समझाइश के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. इस दौरान 8 - 10 लोगों के चोटें आई. उन्होंने कहा कि इसके बाद लोगों तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया.
ये भी पढ़ेंः Ramdev Statement on Namaz: सीएम गहलोत के लिए मुसीबत बने बाबा रामदेव के विवादित बोल, ओवैसी की पार्टी ने दी यह चेतावनी