Bharatpur News: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) जिले के मछली मोहल्ला में मुहर्रम (Muharram) पर हर वर्ष की तरह शनिवार भी ताजिया निकाला गया. ताजिया को उठाने और उसका नेतृत्व करने के लिए बच्चों में झगड़ा हो गया. बच्चों के इस झगड़े ने रविवार को बड़ा रूप ले लिया. इसके बाद मोहल्ले में दो गुटों में जमकर पथराव हुआ. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और करीब 30 लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के अनुसार शहर के लगभग 11 जगह से ताजिये निकाले गए थे. बाजार में ताजिया का नेतृत्व करने को लेकर मछली मोहल्ला के दो गुटों में विवाद हो गया था. रविवार को यह विवाद ज्यादा बढ़ गया जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. पथराव में दो लोगों को मामूली चोट लगी है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
इन दो गुटों में हुई थी मारपीट
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों गुटों के लगभग 30 लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले आई. गिरफ्तार लोगों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि शाबिर खान और मुखिया गुट में आपस में विवाद हो गया था. ये विवाद विगत दिन शहर में ताजिया निकालने के दौरान ताजिया उठाने और उसका नेतृत्व करने को लेकर दोनों पक्षों के बच्चों बीच से शुरू हुआ था, बच्चों का ये विवाद रविवार को झगड़े में बदल गया.
पुलिस ने मौके से 30 लोगों को किया गिरफ्तार
जिसके बाद मछली मोहल्ला के दोनों गुट के लोग आमने-सामने आ गए, जहां दोनों पक्षों ने एक-दूसरे जमकर पर पथराव किया और कांच की बोतल फेंकी. हालांकि इस झगड़े में ज्यादा लोगों को चोट नहीं आई है. विवाद की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने मौके पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए बड़ी संख्या पुलिस बल तैनात किया है. मामले की जांच के बाद पुलिस ने लगभग 30 लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने क्या कहा?
सीओ सिटी नागेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मथुरा गेट थाना क्षेत्र के मछली मोहल्ले में एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया है. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मौके से लगभग 30 लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल मोहल्ले में शांति है, एहतियातन मौके पर पुलिस को लगाया गया है. पूरे मामले की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: हिंदूवादी राजनीति का गढ़ रहा है कोटा संभाग, वसुंधरा को उपाध्यक्ष बनाने का यहां क्या होगा असर