Kanhaiya Lal Tailor: राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) जिले में टेलर कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal) की हत्या के मामले में पूरे प्रदेश में विरोध-प्रदर्शन (Protest) और रैलियों का दौर जारी है. आज भरतपुर (Bharatpur) में भी विभिन्न सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों और हिंदुत्ववादी संगठनों ने भरतपुर बंद का ऐलान किया है. सुबह से ही विभिन्न संगठनों द्वारा बाजार में टीम बनाकर व्यापारियों को अपने दुकानें बंद करने की अपील कर रहे हैं. साथ ही टीम के सभी सदस्यों में आक्रोश देखने को मिल रहा है, लोग नारे लगा रहे हैं और कन्हैया लाल के हत्यारों को फांसी दो के नारे बाजार में गूंज रहे हैं. 


जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. पुलिस के अधिकारी भी अपनी-अपनी टीमें बनाकर शहर में गश्ती कर रहे हैं. साथ ही किसी अनहोनी से निपटने के लिए जगह-जगह पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता लगाया गया है. पुलिस के जवान आज ई-रिक्शा में भी गश्त करते देखे गये. बाजारों में सादी वर्दी में भी पुलिस जवान गश्त कर रहे हैं. वहीं संवेदनशील इलाकों में पुलिस जाब्ते भी तैनात किए गए हैं. भरतपुर जिला प्रशासन द्वारा लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है.


JEE Main 2022: जेईई-मेन 2022 के सेकेंड अटेम्प्ट के लिए आवेदन करने का एक और मौका, NTA ने जारी किया नोटिफिकेशन


क्या कहना पुलिस अधीक्षक का 
वहीं भरतपुर के पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने इस बारे में कहा कि हिंदूवादी संगठनों द्वारा आज भरतपुर बन्द का आव्हान किया गया है. जिसको देखते हुए भरतपुर शहर में सुरक्षा की दृष्टि से माकूल व्यवस्था की गई है. शहर की गश्त व्यवस्था में दो एएसपी चार डीएसपी और लगभग 400 पुलिस के जवान और क्यूआरटी का जाब्ता भी लगाया गया है.


Rajasthan Weather Forecast Today: राजस्थान में रुक-रुककर बारिश का दौरा जारी, आज इन जिलों में हो सकती है बारिश, अलर्ट जारी