Bharatpur: CM भजनलाल शर्मा के पिता बाथरूम में गिरकर हुए घायल, जिला अस्पताल के ICU में भर्ती
Bharatpur News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पिता की हालत स्थिर बताई जा रही है. मुख्यमंत्री का घर भरतपुर के जवाहर नगर कॉलोनी में है. घर पर पिता किशन स्वरूप शर्मा और माता गौतमी देवी रहते हैं.
![Bharatpur: CM भजनलाल शर्मा के पिता बाथरूम में गिरकर हुए घायल, जिला अस्पताल के ICU में भर्ती Bharatpur cm Bhajan Lal Sharma father got injured in bathroom ANN Bharatpur: CM भजनलाल शर्मा के पिता बाथरूम में गिरकर हुए घायल, जिला अस्पताल के ICU में भर्ती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/16/fa16039ce40d0a2a4239bd965247b6f01721123120783211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CM Bhajan Lal Sharma Father Injured: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पिता बाथरूम जाते समय फिसलकर गिर गये. बाथरूम में गिरने से किशन स्वरूप शर्मा की पसलियां चोटिल हो गयी. सूचना पर आरबीएम अस्पताल की मेडिकल टीम मौके पर पहुंची. एंबुलेंस के जरिये किशन स्वरूप शर्मा को अस्पताल ले जाया गया. आरबीएम अस्पताल के डॉक्टरों ने किशन स्वरूप शर्मा का सिटी स्कैन करवाया. सिटी स्कैन के बाद किशन स्वरूप शर्मा को आईसीयू वार्ड में भर्ती करवाया गया है.
मुख्यमंत्री के पिता की हालत स्थिर बताई जा रही है. बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का घर भरतपुर के जवाहर नगर कॉलोनी में है. घर पर पिता किशन स्वरूप शर्मा और माता गौतमी देवी रहती हैं. आरबीएम अस्पताल के अधीक्षक नागेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया है कि सुबह लगभग 9 बजे अस्पताल प्रशासन को मुख्यमंत्री के पिता की बाथरूम में गिरने की सूचना मिली.
मुख्यमंत्री के पिता बाथरूम में फिसलकर घायल
तुरंत घर पर मेडिकल की टीम को भेजा गया. चेकअप के दौरान पता लगा कि किशन स्वरूप शर्मा की दाहिने साइड पसलियों में चोट लगी है. किशन स्वरूप शर्मा को आरबीएम अस्पताल लाकर सिटी स्कैन करवाया गया. सिटी स्कैन में पता लगा है कि पसलियां चोटिल हो गयी हैं. आईसीयू वार्ड में डॉक्टर मुख्यमंत्री के पिता की उचित देखभाल कर रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)