Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) जिले के कुम्हेर थाना इलाके में स्थित गांव सह में दलित दूल्हे की बारात हथियारों से लैस भारी सुरक्षा बल के सुरक्षा घेरे में निकाली जा सकी. पूरी रात पुलिस बल के साथ जिला कलेक्टर आलोक रंजन और जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह भी बारात में मौजूद रहे, जिससे कोई अन्होनी घटना ना हो सके. हालांकि बारात निकालने को लेकर गांव में तनाव था इसलिए रात तक पुलिस की भी हिम्मत नहीं हो सकी थी. लेकिन बाद में और ज्यादा पुलिस बल मंगाया गया, जिसके बाद चारों तरफ पूरे गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया, तब जाकर दलित दूल्हे की बारात निकाली जा सकी.


दरअसल सह गांव में विगत 14 अप्रैल को अंबेडकर रैली निकालने को लेकर उच्च जाति के लोगों और दलितों के बीच झगड़ा हो गया था. दोनों तरफ से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गयी जिसमें 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. विगत दिन दलित समुदाय के लोग गांव छोड़कर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे जिसके बाद पुलिस सुरक्षा में उनको गांव वापस भेजा गया. वहीं उसी गांव एक दलित व्यक्ति की पुत्री की शादी थी, जिस पर उन्होंने कहा कि उच्च जाति के लोग हमारी बारात गांव से होकर नहीं निकलने देते हैं. जिसके बाद विगत रात जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक, भारी पुलिस बल को लेकर मौके पर रात भर बैठे रहे और पूरी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के घेरे में दलित दूल्हे की बारात गांव से होकर निकाली जा सकी थी. वहीं दलित दूल्हे की बारात की निकासी को लेकर गांव में तनाव रहा, लेकिन भारी पुलिस व्यवस्था के चलते कोई घटना नहीं हो सकी.


Jodhpur News: 'धार्मिक शोभायात्राओं पर हो रहे पथराव साजिश का हिस्सा', सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के स्वामी आर्यवेश का बयान


जिले कलेक्टर ने कही ये बात


जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने बताया कि 14 अप्रैल के दिन गांव में दो पक्षों में झगड़ा हो गया था, जिसमें शिकायत दर्ज कर ली गई और जांच की जा रही है. सूचना मिली थी कि इस गांव में दलित दूल्हे की बारात नहीं निकलने दी जाती है इसलिए हम सभी अधिकारी और पुलिस बल गांव में तैनात हैं और सुरक्षा में बारात की निकासी की जा रही है. इसके अलावा जो लोग भड़काने का प्रयास कर रहे हैं उनको चिन्हित कर लिया गया है उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.


Pali Accident News: पाली में पंजाब मोड़ पर बड़ा हादसा, पहाड़ से टकराई बस, 2 की मौत, 35 घायल