Illegal Mining in Bharatpur: राजस्थान के भरतपुर जिले में इन दिनों अवैध खनन को लेकर कांग्रेस सरकार की राज्य मंत्री जाहिदा खान और भरतपुर से बीजेपी सांसद रंजीता कोली के बीच अवैध खनन को लेकर एक दूसरे के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. बीजेपी सांसद रंजीता कोली का कहना है कि अवैध खनन हो रहा है. पहाड़ियों को खत्म किया जा रहा है जिसमें स्थानीय जिला प्रशासन और स्थानीय नेता भी सम्मिलित हैं.


सांसद ने किया ये एलान


भरतपुर से बीजेपी की सांसद रंजीता कोली ने ऐलान करते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार में राज्य मंत्री जाहिदा खान का कहना है की उनके विधानसभा क्षेत्र में अवैध खनन नहीं हो रहा है. सांसद ने कहा कि खनन क्षेत्र में निरीक्षण करवा लें अगर अवैध खनन नहीं मिलता है तो मैं लोकसभा से इस्तीफा दे दूंगी. राज्य मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में अवैध खनन पाया जाता है तो राज्य मंत्री जाहिदा खान अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दें.


Rajasthan Politics: अशोक गहलोत सरकार पर बसे BJP नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़, लगाए गंभीर आरोप


सांसद कोली ने कही ये बात


गौरतलब है कि 2 दिन पहले सांसद कोली पहाड़ी थाना इलाके में स्थित नागल क्रेशर जोन में अवैध खनन का निरीक्षण करने पहुंची थी. उसी समय खनन माफियाओं ने सांसद पर हमला करते हुए पथराव कर दिया था. आज सांसद ने अवैध खनन के सारे सबूत पेश करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था. जिसमें स्थानीय प्रशासन और स्थानीय कांग्रेस विधायक पर अवैध खनन करने के षड्यंत्र में शामिल होने का आरोप लगाया है.


लगाए ये आरोप


सांसद ने कहा कि अवैध खनन कर प्राकृतिक संपदा को खत्म किया जा रहा है. जिसमें जिला प्रशासन की मिलीभगत से अवैध खनन हो रहा है और आज खनिज विभाग द्वारा जो रिपोर्ट मुझे दी गई है उसमें विभाग ने रिपोर्ट में लिखा है कि खनन की वैध लीज पर कोई भी पिलर और न ही कोई साइन बोर्ड मिला है तो प्रशासन कैसे कह सकता है की खनन वैध है या अवैध है.  


ये भी पढ़ें: Bundi News: रामगढ़ अभयारण्य विकसित होने के बाद रणथंभौर में बाघों का संघर्ष होगा कम, विभाग कॉरिडोर पर कर रहा काम