Bharatpur News Today: आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस पार्टी को 1823.08 करोड़ रुपये का नोटिस जारी किया है. कांग्रेस ने आयकर विभाग द्वारा पार्टी के खाते से 135 करोड़ रुपये निकाले जाने का भी दावा किया है. इसको लेकर कांग्रेस ने देश भर में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर राजस्थान में भी कई जगहों पर प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस पार्टी को आयकर विभाग द्वारा दिए गए नोटिस के विरोध में शनिवार (30 मार्च) भरतपुर में भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्श किया.
इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भरतपुर में स्थित आयकर विभाग के कार्यलय के सामने गांधी पार्क मैदान में धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
'चुनाव में कांग्रेस को मिल रही है बढ़त'
धरना प्रदर्शन के मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा, "पार्टी के खाते में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा दिया गया चंदा है. यह कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सदस्यता की फीस का पैसा है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी डर गई है."
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को बढ़त मिल रही है. इस लिए कांग्रेस पार्टी को रोकने के लिए यह किया जा रहा है. बीजेपी चाहती है कांग्रेस पार्टी लोकसभा का चुनाव न लड़ सके इस लिए पार्टी के खातों को फ्रीज कराया गया है.
प्रदर्शन कर की ये मांग
गौरतलब है कि आयकर विभाग ने कांग्रेस पार्टी को 1823.08 करोड़ का नोटिस जारी किया है और कांग्रेस पार्टी के खाते से 135 करोड़ रुपये भी निकाल लिए हैं. आयकर विभाग ने कांग्रेस के कुल चार खातों को सीज किया है.
इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह सूपा ने कहा कि हमारी सिर्फ एक ही डिमांड है. जो खाते सीज किए गए हैं, उन्हें जल्द से जल्द सुचारु किया जाए. जिससे आगे की पार्टी की व्यवस्था चल सके.
'बीजेपी डर गई है, सत्ता न चली जाए'
भरतपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश सूपा ने बताया कि केंद्र और प्रदेश की कांग्रेस पार्टी के आह्वान पर यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. आयकर विभाग ने कांग्रेस पार्टी को 1823.08 करोड़ रुपये का नोटिस दिया है और कांग्रेस पार्टी के खाते से 135 करोड़ रुपये निकाल के सीज किया है. उसके विरोध में यह धरना प्रदर्शन है.
दिनेश सूपा ने कहा कि लोकसभा चुनाव सिर पर है. दूसरे देश भी इसका विरोध कर रहे हैं. बीजेपी डर गई है कि कहीं सत्ता न चली जाए. उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को बढ़त मिल रही है. इसलिए कांग्रेस को रोकने के लिए यह किया जा रहा है. बीजेपी चाहती है कांग्रेस पार्टी लोकसभा का चुनाव न लड़ सके.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: रामगंजमंडी से कांग्रेस प्रभारी बाबूलाल मेघवाल बीजेपी शामिल, पार्टी छोड़ने की बताई ये वजह