Congress Silent Protest in Bharatpur : राहुल गांधी की अगुवाई मणिपुर से कांग्रेस ने 14 जनवरी से भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू की, यात्रा असम के लखीमपुर पहुंचने पर कुछ लोगों ने गाड़ियों पर पथराव कर तोड़फोड़ की. इसके विरोध में प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर भरतपुर में मौन धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर से शुरू 15 राज्यों में होकर गुजरेगी, इस दौरान ये यात्रा 100 लोकसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी. 


दरअसल, भारत जोड़ो न्याय यात्रा असम के लखीमपुर पहुंचने पर कुछ लोगों ने काफिले पर पथराव कर दिया और पोस्टर बैनर फाड़ दिये. इस दौरान रैली में शामिल वाहनों में तोड़फोड़ भी की गई.  इसके विरोध में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस इकाई ने मंगलवार (23 जनवरी) को सभी जिला मुख्यालय पर मौन धरना देकर विरोध करने का ऐलान किया है. इसी क्रम में भरतपुर स्थित भूरी सिंह व्यायामशाला पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह सूपा के नेतृत्व में कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मौन धरना देक विरोध किया.


'तीन घंटे का रखा गया उपवास कार्यक्रम'
इस मौके पर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष चुन्नी कप्तान ने बताया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर से असम में प्रवेश करते ही, असम सरकार की शह पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने यात्रा पर हमला कर दिया. इस दौरान जयराम रमेश की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. कांग्रेस नेता चुन्नी कप्तान के मुताबिक, इसके विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कमेट ने तीन घंटे तक उपवास कार्यक्रम रखा है.
    
'यात्रा से डर गई है बीजेपी'
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह सूपा ने मौन धरना शुरू करने से पहले बताया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के काफिले पर बीजेपी की शह पर गुंडों ने हमला किया है. यह कायराना और शर्मनाक हरकत है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा को बीजेपी रोकना चाहती है. राहुल गांधी द्वारा शुरू की गई भारत जोड़ो न्याय यात्रा अन्याय के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा को मिल रहे समर्थन को देखते हुए बीजेपी डर गई है. इसलिए असम की बीजेपी सरकार द्वारा भारत जोड़ो न्याय यात्रा के काफिले पर पथराव कराकर पोस्टर-बैनर फाड़े गए है और काफिले में शामिल वाहनों में तोड़फोड़ की गई है. बीजेपी चाहे जितनी ताकत लगा ले, भारत जोड़ो यात्रा को रोक नहीं पाएगी और यह यात्रा जारी रहेगी.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan Weather News: राजस्थान में शीतलहर और कोहरे से बढ़ी परेशानी, कब बदलेगा मौसम, कहां कितना रहा तापमान?