Bharatpur News: बीते दिनों इनकम टैक्स विभाग ने कांग्रेस के सभी बैंक खातों को सीज कर दिया. आईटी के इस कार्रवाई के खिलाफ सोमवार (19 फरवरी) को कांग्रेस के केंद्रीय और प्रदेश के नेतृत्व के आह्वान पर कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया. इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी के खाते सीज करने के विरोध में सोमवार (19 फरवरी) को भरतपुर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आयकर कार्यालय के सामने स्थित गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.


विरोध प्रदर्शन के मौके पर एक कांग्रेस नेता ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के खाते में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा दिए गए चंदे का पैसा है. यह पैसा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सदस्यता की फीस का पैसा है. कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी डर गई है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को बढ़त मिल रही है, इस लिए कांग्रेस पार्टी को रोकने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी चाहती है कि कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव न लड़ सके इसलिए पार्टी के खाते को फ्रीज कराया गया है.


आईटी ने मांगी 210 करोड़ की रिकवरी
गौरतलब है कि आयकर विभाग ने कांग्रेस पार्टी के खाते सीज कर दिए हैं. इनकम टैक्स ने यूथ कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी से 210 करोड़ की रिकवरी मांगी है. आयकर विभाग ने कांग्रेस के कुल चार खातों को सीज किया है. इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह सूपा ने कहा कि हमारी सिर्फ एक ही डिमांड है, जो खाते सीज किए गए हैं. उन्हें जल्द से जल्द सुचारु किया जाए. जिससे पार्टी की आगे की व्यवस्था चल सके.


कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन कर की ये मांग
भरतपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश सूपा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की कांग्रेस पार्टी के आह्वान पर यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आयकर विभाग के जरिये कांग्रेस के खातों को सीज करने के खिलाफ यह धरना प्रदर्शन है. दिनेश सूपा ने कहा कि हमारी सिर्फ एक ही मांग है कि पार्टी के सीज अकाउंट को जल्द से जल्द सुचारू किया जाए. जिससे पार्टी का काम निर्बाध रुप से चल सके. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने सदस्यता अभियान के तहत चंदा इकठ्ठा कर खातों में धनराशि जमा कराई है. उसको फ्रीज कर दिया गया है, यह निंदनीय है. इसे तुरंत हटाया जाए. 


ये भी पढ़ें:


Udaipur Congress Protest: बैंक खाते फ्रीज करने के विरोध में उदयपुर में सड़कों पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता, दे डाली चेतावनी