Rajasthan News: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर मंगलवार को भरतपुर की जिला कांग्रेस इकाई द्धारा कलेक्ट्रेट के सामने धरना देकर प्रदर्शन किया गया. साथ ही केन्द्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया. इस मौके पर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर तानाशाही कर रही है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से जिस तरह ईडी पूछताछ कर रही है यह हमारे नेता राहुल गांधी का अपमान है.
कलेक्टर को ज्ञापन सौपा
कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रपति के नाम से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा. जिसमें मांग की गई है कि केन्द्र सरकार ने सेना में अग्निवीर योजना लागू की है, जिसका विरोध पूरे देश में हो रहा है. कांग्रेस पार्टी देश के युवाओं के साथ है, अगर केंद्र की सरकार अग्निवीर योजना को लागू करती है तो कांग्रेस पार्टी युवाओं को साथ लेकर उग्र आंदोलन करेगी और सड़कों पर उतरेगी. अग्निवीर योजना न देश हित में है और न ही नवयुवकों के हित में है. इसलिए इस योजना को तुरंत प्रभाव से समाप्त किया जाए. इस योजना के खिलाफ नवयुवकों में आक्रोश है.
क्या कहा कांग्रेस नेता ने
कांग्रेस के नेता सतीश सोगरवाल ने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है. जिसमें अग्निवीर योजना न देश हित में है और न ही नवयुवकों के हित में है, इसलिए इस योजना को तुरंत प्रभाव से समाप्त किया जाए. इस योजना के खिलाफ नवयुवकों में आक्रोश है. देश में अशान्ति और भय का माहौल व्याप्त है. नवयुवकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करते हुए इस योजना को खत्म किया जाए.
Bundi Water Crisis: बूंदी में पानी की ना करें बर्बादी, आज भी बंद रहेगी सप्लाई, राइजिंग लाइन टूटी