Rajasthan News: भरतपुर में कांग्रेस ने बिजली, पानी और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह सूपा के नेतृत्व में बिजली घर चौराहे से रैली निकाल कर सचिवालय पहुंचे. प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्वेता यादव को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शन की वजह से कलेक्ट्रेट में अफरा तफरी की स्थिति रही. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश सिंह सूपा ने भी प्रदर्शन को संबोधित किया.


दिनेश सिंह सूपा ने बताया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार राज्य भर में प्रदर्शन किया गया. जिला और ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ता बढ़ी हुई बिजली दरों और जलदाय विभाग का निजीकरण के खिलाफ सड़कों पर उतरे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जलदाय विभाग को निजी हाथों में सौंपे जाने के फैसले का विरोध करती है. उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट है. महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहा है. पिछले 6 महीनों की स्थिति चिंताजनक है.




कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा


दिनेश सिंह सूपा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में बीजेपी वाले महिला अत्याचार का मुद्दा जोर शोर से उठाते थे. अब बीजेपी की डबल इंजन की सरकार है और फिर भी अपराध कम नहीं हो रहे हैं. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर बुलाये गये प्रदर्श में कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या शामिल रही.


महापौर अभिजीत कुमार जाटव ने कहा कि आज का प्रदर्शन बिजली दरों में बढ़ोतरी और जलदाय विभाग का निजीकरण किये जाने के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार बनने के बाद प्रदेश में पानी, बिजली और कानून की स्थिति चौपट हो गई है. कांग्रेस सरकार के समय की कल्याणकारी योजनाओं को आगे नहीं बढ़ाया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें-


Conjunctivitis: बरसात के मौसम में बढ़ जाता है आई फ्लू का खतरा, जानिए लक्षण और बचाव के उपाय