Bharatpur Murder Case: भरतपुर में ताऊ ने भतीजे की हत्या करने के बाद शव को कुंडे से लटका दिया. मंशा अपराध को आत्महत्या में बदलने की थी. सनसनीखेज घटना कुम्हेर थाना क्षेत्र की है. वारदात के बाद ताऊ अमरचंद ने शोर मचा दिया कि भतीजे योगेश ने खुदकुशी कर ली है. बताया जाता है कि नाहरगंज मोहल्ले में रहने वाले 19 वर्षीय योगेश के माता पिता की बचपन में ही मौत हो गई थी. दादी रामरती ने योगेश को पाल पोसकर बड़ा किया था. कुछ महीने पहले तबीयत खराब होने के कारण योगेश की दादी रामरती की भी मौत हो गई. दादी की मौत के बाद अमरचंद की पत्नी कमलेश ही योगेश का खाना बनाती थी. फरीदाबाद में नौकरी करने वाला योगेश का ताऊ अमरचंद दीपावली के मौके से पैतृक घर पर आकर रहने लगा.
ताऊ पर लगा भतीजे की हत्या का आरोप
आगे वाले कमरे में योगेश, बीच वाले कमरे में दूसरा ताऊ ध्रुव सिंह और पीछे की तरफ ताऊ अमर चंद रहता था. अमर चंद की पत्नी कमलेश योगेश की मौसी लगती थी. अमरचंद और ध्रुव सिंह के लड़के योगेश के कमरे में ही सोया करते थे. बताया गया है कि 4 दिन पहले योगेश ने कमरे में दादी की आत्मा दिखाई देने की बात कही थी. इसलिए ध्रुव सिंह और अमर चंद के बच्चों को कमरे में नहीं सुलाता था. योगेश ने ताऊ ध्रुव सिंह और अमरचंद के बच्चों को कमरे से निकाल दिया और झगड़ने लगा.
4 नवंबर की रात ताऊ के लड़के घर के चबूतरे पर सो रहे थे. इसी बीच योगेश रात को ही झगड़ा करने लगा और अपने घर जाकर सोने को कहने लगा. झगड़े में ध्रुव सिंह के बेटे और अमर चंद ने योगेश के गले पर चाक़ू से वार कर दिया. चाकू के हमले से घर में चारों तरफ-खून फैल गया और घटना में योगेश की मौत हो गई. मौत के बाद हत्या को आत्महत्या में बदलने के लिए अमर चन्द ने योगेश के शव को कमरे में पंखे की कुंडे से लटका दिया. सुबह मोहल्ले में हल्ला कर दिया कि योगेश ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. ताऊ ने पड़ोसियों को बुलाकर योगेश के शव को कुंडे से उतार लिया.
आत्महत्या में बदलने के लिए रची साजिश
पड़ोसियों ने योगेश के गले पर घाव देखकर अमरचंद को पुलिस बुलाने के लिए कहा. लेकिन अमरचंद ने गुपचुप तरीके से शव का अंतिम संस्कार कर दिया. योगेश की ताई और मौसी कमलेश ने कमरे से खून साफ कर दिया. वारदात में इस्तेमाल चाक़ू को भी छुपा दिया गया. स्थानीय लोगों ने योगेश की हत्या कर शव का अंतिम संस्कार करने की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की. एफएसएल की टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए. पुलिस ने खुद एफआईआर दर्ज कर कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए आज मामले का खुलासा कर दिया.
योगेश के ताऊ अमरचंद को गिरफ्तार कर पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुट गई है. कुम्हेर थाना अधिकारी हिमांशु राजावत ने बताया कि 3 और 4 नवंबर की रात योगेश की मौत हो जाने के बाद परिजनों ने गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया था. दाह संस्कार के बाद क़स्बे में योगेश की हत्या की बात फैल गई. सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच पड़ताल की. लोगों से पूछताछ करने पर पता लगा की योगेश के गले में गहरा घाव था और घाव से खून बह रहा था. पुलिस को शक हुआ की फांसी लगाने पर गहरा घाव नहीं होता है.
योगेश के माता पिता की पहले ही मौत हो गई थी. इसलिए एफआईआर लिखाने वाला कोई नहीं था. पुलिस ने खुद से एफआईआर दर्ज कर तहकीक शुरू की. कमरे का मुआयना करने पर जगह-जगह खून बिखरा नजर आया. खून की एफएसएल से जांच कराई गई. फोटो में योगेश के गले पर गहरा घाव नजर आ रहा था. पूछताछ में ताऊ अमरचन्द ने जुर्म कबूल कर लिया है. अमरचंद को गिरफ्तार कर पुलिस की जांच जारी है.