Bharatpur News: राज्यमंत्री का खास बताकर कांस्टेबल को दी धमकी, कार्रवाई में जुटी पुलिस
Rajasthan: बीती रात पुलिस महानिरीक्षक के आदेश पर ए श्रेणी की नाकाबंदी की गई थी. साथ ही बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के बिना गाड़ी चला रहे लोगों का चालान काटा जा रहा था. उसी दौरान यहा घटना घटी.
Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है. मेवात में साइबर ठगी, सेक्सटॉर्शन के द्वारा ठगी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. भरतपुर के मेवात इलाके में देश की लगभग 14 राज्यों की पुलिस समय-समय पर साइबर ठगी के मामले में फोन की कॉल डिटेल के आधार पर बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश देती रहती है. इसके बावजूद बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि बदमाशों द्वारा कई बार पुलिस टीम पर हमला कर बदमाशों को छुड़ा लिया जाता है.
युवक द्वारा थाने में हाईवोल्टेज ड्रामा
फोन पर युवक ने पुलिस को धमकी देते हुए कहा कि गाड़ी छोड़ दे वर्ना तेरा एसपी इसे छोड़ने आयेगा, जानता नहीं मैं कौन बोल रहा हूं. जब पुलिस द्वारा गाड़ी का चालान कर दिया गया तो युवक पता लगते ही कुम्हेर थाने पहुंचा और अपने आप को मंत्री का खास बताते हुए धमकाने लगा. कुछ पुलिसकर्मियों ने युवक को समझाने का प्रयास भी किया.
बीते देर रात पुलिस महानिरीक्षक के आदेश पर ए श्रेणी की नाकाबंदी की गई थी. साथ ही बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के बिना गाड़ी चला रहे लोगों का चालान काटा जा रहा था. उसी दौरान भरतपुर कुम्हेर थाना क्षेत्र में सोंख चौराहे पर भरतपुर की तरफ से एक मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी आई थी. कुम्हेर थाने के हैडकांस्टेबल अशोक फौजदार ने नाकाबंदी के दौरान उस गाड़ी को चेक किया तो ड्राइवर बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चला रहा था.
इस पर हेड कांस्टेबल ने उसका चालान करने को कहा जिस पर ड्राइवर ने एक युवक को फोन मिलाकर हेड कांस्टेबल की बात कराई. जिस पर युवक ने अपने आप को राज्यमंत्री का खास बताते हुए हेड कांस्टेबल को धमकी दी. उसने कहा कि तू जानता नहीं मैं कौन हूं, गाड़ी छोड़ दे वरना तेरा एसपी गाड़ी छोड़ने आएगा.
क्या कहना थानाप्रभारी का
कुम्हेर थाना प्रभारी हिमांशु सिंह राजावत ने कहा कि देर रात को नाकाबंदी के दौरान एक चालक द्वारा हेड कांस्टेबल के साथ बदतमीजी की गई थी, जिसके बाद उसका एमवी एक्ट में चालान कर दिया था. चालक ने चालान की राशि जमा कर दी थी और अब सीसीटीवी फुटेज चेक किया जा रहा है. उसके आधार पर राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.