Rajasthan Corona Update: भरतपुर में एक दिन में 69 नए पॉजिटिव मामले आए सामने, कई अधिकारी भी कोरोना की चपेट में
Coronavirus Cases: राजस्थान के भरतपुर जिले में एक दिन में 69 कोरोना पॉजिटिव लोग मिले हैं. जिले में कोविड के 144 एक्टिव केस हो गए हैं. बढ़ रही मरीजों की संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है.
Bharatpur Coronavirus News: राजस्थान के भरतपुर जिले में एक बार फिर मंगलवार को कोरोना का विस्फोट हुआ. भरतपुर जिले में एक ही दिन में 69 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. अब जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या अब 144 हो गई है लेकिन 3 दिन में कोई भी मरीज रिकवर नहीं हुआ है. आज 322 सैंपल लिए गए हैं.
बताया गया है कि भरतपुर जिले के विभिन्न कस्बे से कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. भरतपुर के सेवर में 03 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. कुम्हेर में 02 और डीग में सबसे ज्यादा 24 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. कामां में 02 कोरोना संक्रमित मिले हैं. नदबई में 01 मरीज मिला है. बयाना में 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. भरतपुर शहर में 23 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. भुसावर और रूपवास में कोई मरीज नहीं मिला है.
जल्दी गाइडलाइन जारी नहीं हुई तो विकराल रूप लेने की आशंका
अगर सरकार जल्दी कोई गाइडलाइन जारी नहीं करेगी तो कोरोना भरतपुर में विकराल रूप धारण कर सकता है, क्योंकि अब शादियों का जमघट भी लगेगा. लोग शादियों में शामिल होंगे और बाजार में भी शादियों की खरीद-फरोख्त करने के लिए लोग आ रहे हैं. दिन पर दिन भरतपुर में मरीजों की संख्या बढ़ रही है.
सैंपलिंग शुरू होने के बाद बुधवार को सबसे ज्यादा मरीज सामने आए हैं. इन दिनों वायरल फीवर की वजह से भी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ लगी हुई है. साथ ही कोरोना के मरीज भी सामने आ रहे हैं. इसलिए लोग जांच करवाने के लिए पहुंच रहे हैं.
कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी हुए पॉजिटिव
भरतपुर जिले में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है. जिले के कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी पॉजिटिव हो गए हैं. पहले जिला कलेक्टर ने कोरोना पॉजिटिव की सूचना दी थी. उसके बाद सीओ सिटी सतीश वर्मा ने भी अपने आपको कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना दे दी है. इसके साथ ही साइबर थाना प्रभारी अनीता मीणा ने भी रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने की सूचना दी है. अभी और अधिकारियों की सूचना आ रही है कि उनकी तबीयत खराब है.
ये भी पढ़ें :- Rajasthan Corona: भरतपुर में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीज, जानिए अस्पतालों में क्या है व्यवस्था