Bharatpur Corona Update: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर जिले में जैसे-जैसे कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं, लोगों की चिंताएं बढ़ने लगी हैं. लोग कोरोना (Corona) की वैक्सीन (Vaccine) लगवाने के लिए अस्पतालों में पहुंच रहे हैं. लेकिन, अस्पताल में वैक्सीन उपलब्ध ही नहीं है. लोगों को अस्पताल से निराश लौटना पड़ रहा है. जिले में एक दिन पहले 52 कोरोना के पॉजिटिव मरीज सामने आए थे. दूसरे दिन भी 12 कोरोना के पॉजिटिव सामने आये हैं. जिले में फिलहाल 74 कोरोना के एक्टिव मामले हैं.


अक्टूबर में ही खत्म हुई बच्चों की वैक्सीन
मुख्य चिकित्सा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 से 14 साल के बच्चों को लगने वाली वैक्सीन 31 अक्टूबर 2022 को ही खत्म हो गई थी. उसके बाद कोविड शील्ड 10 फरवरी 2023 को खत्म हो गई थी. को-वैक्सीन 31 मार्च 2023 को खत्म हो गई थी. उसके बाद से सरकारी अस्पताल में वैक्सीन नहीं आईं. उन्होंने बताया कि रोजाना 100 से 125 लोग कोरोना की डोज लगवाने के लिए अस्पताल में आ रहे हैं. लेकिन, कोरोना की वैक्सीन नहीं लगने के कारण उन्हें निराश लौटना पड़ रहा है। 


हज के लिए जाने वाले लोगों को ज्यादा परेशानी 
अस्पताल में कोराना की वैक्सीन ख़त्म होने से सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हो रही है, जिन्हें हज यात्रा के लिए जाना है. एयरपोर्ट पर वेक्सीन का रिकॉर्ड देखा जाता है, इसके बाद ही उन्हें अंदर प्रवेश दिया जाता है. अब लोग हज यात्रा जाने से पहले वेक्सीन लगवाने के लिए अस्पताल पहुँच रहे हैं. लेकिन, उन्हें निराश होकर लौटना पड़ रहा है. 


क्या कहना है अस्पताल अधीक्षक का  
जिला आरबीएम अस्पताल की अधीक्षक डॉ. जिज्ञासा साहनी ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. वैसे स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. जिला आरबीएम अस्पताल में अलग से कोरोना वार्ड बनाया गया है. इसमें लगभग 44 बेड लगे हुए हैं. अस्पताल में 380 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है. जरुरत पड़ने पर इनका उपयोग भी किया  जायेगा. अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. पांच ऑक्सीजन के प्लांट भी काम कर रहे हैं. 


31 मार्च के बाद नहीं आई वैक्सीन 
वैक्सीनेशन प्रभारी अमर सिंह सैनी ने बताया कि, 31 मार्च को को-वैक्सीन खत्म हो गई. उसके बाद से कोई वैक्सीन नहीं आई. कोविड शील्ड 3 से 4 महीने पहले खत्म हो गई थी. वैक्सीन न तो राजस्थान सरकार के पास है और न ही भारत सरकार के पास है. कुछ लोग हज यात्रा पर जाने वाले है, उन लोगों को वैक्सीन चाहिए थी. इसको लेकर राजस्थान सरकार को वैक्सीन के लिए पत्र लिखा गया है.


जिल में अब तक लगी इतनी वैक्सीन 
भरतपुर जिले में अब तक 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए कोविड वैक्सीन की पहली डोज 77614 लगी है. इनमे से दूसरी डोज 32010 लोगों ने ही लगवाई है. 15 से 18 वर्ष के बच्चों में अब तक जिले में 1 लाख 29 हजार 554 प्रथम डोज लगवाई है. वहीं 85 हजार 540 ने दूसरी डोज भी लगवाई है. 18 साल से ऊपर 17 लाख 52 हजार 206 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है तो दूसरी डोज 14 लाख 82 हजार 731 लोगों दूसरी डोज लगवाई है. इसके साथ ही बूस्टर डोज 2 लाख 7 हजार 65 लोगों ने अब तक लगवाई है. 


फिर सताने लगा है कोरोना का डर
कुल मिलाकर अब कोरोना का डर फिर सताने लगा है. बाजार में अब शादियों के लिए सामान खरीदने वालों की भीड़ भी बढ़ने लगी है. सरकार द्वारा कोरोना को रोकने के लिए गइडलाइन कब जारी की जाती है, यह देखने वाली बात होगी.


यह भी पढ़ें :Rajasthan News: कोटा में बाल विवाह की रोकथाम के लिए अलर्ट पर प्रशासन, जनिए क्या है तैयारी