Bharatpur Suicide News: राजस्थान के भरतपुर जिले के सेवर थाना क्षेत्र में कंजौली गांव के पास रेलवे लाइन के पास युवक और युवती का शव मिला. जानकारी के अनुसार दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों एक दिन पहले ही घर से लापता हुए थे और दोनों ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली. युवक और युवती आपस में रिश्तेदार थे. युवती युवक के चचेरे भाई की साली थी. पुलिस ने दोनों के शवों को परिजनों को सौंप दिया है.


बताया जा रहा है कि मुंबई - दिल्ली रेलवे लाइन पर युवक और युवती के शवों की जानकारी पुलिस को मिली थी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर शवों की शिनाख्त की कोशिश की. पुलिस को शिनाख्त होने पर पता चला कि युवक धीरज उम्र 20 वर्ष निवासी कुम्हेर थाना क्षेत्र के बाबैन गांव का रहने वाला था और गुंडवा टोल प्लाजा पर नौकरी करता था. युवती हेमलता 19 वर्ष भरतपुर के चिकसाना की रहने वाली थी और वह शादीशुदा थी. युवती हेमलता की शादी उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के रुनकता में हुई थी. युवती लगभग दो महीने पहले अपनी ससुराल गई थी.


इस लिए दोनों ने मिलकर कर ली आत्महत्या
युवती ससुराल से कंजोली कैसे पहुंची  यह किसी को पता नहीं है. जब पुलिस ने परिजनों को सुचना दी की हेमलता का शव रेलवे लाइन पर  पड़ा है तब परिजन मौके पर पहुंचे. युवक के परिजनों का कहना है कि धीरज शाम को टोल प्लाजा नौकरी पर जाने की कहकर गया था लेकिन वह घर नहीं आया जब टोल प्लाजा पर मालूम किया तो उन्होंने कहा धीरज टोल प्लाजा ड्यूटी पर आया ही नहीं है.

 

धीरज पूरी रात घर नहीं पहुंचा और सुबह पुलिस द्वारा उनके शव रेलवे लाइन पर पड़े दी गई. जानकारी के अनुसार हेमलता धीरज के चचेरे भाई की साली थी और दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था. हेमलता की शादी हो गई तो दोनों को मिलने जुलने में परेशानी होने लगी. इसलिए दोनों ने मिलकर ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली. 

क्या कहना है पुलिस का 
भरतपुर सेवर थाना अधिकारी ने बताया है कि सूचना मिली थी कि दिल्ली मुंबई रेलवे लाइन पर दो शव पड़े हैं. सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर उनकी शिनाख्त कराई गई. शिनाख्त में पाया की युवक धीरज बाबैन गांव का रहने वाला है और युवती हेमलता चिकसाना की रहने वाली थी परिजनों को बुलाकर दोनों के शवों का पोस्टमार्टम  कराकर शव परिजनों को सौंप दिए है. मामले की जांच की जा रही है.