Rajasthan Crime News: भरतपुर के उच्चैन थाना क्षेत्र में कलयुगी मामा की करतूत सामने आई है. आरोप है कि नाबालिग भांजे के साथ मामा और उसके तीन दोस्तों ने कुकर्म किया. आरोपियों ने घटना का वीडियो बनाकर बच्चे की लात-घूसों और बेल्ट से पिटाई भी की. जानकारी के अनुसार, पीड़ित बच्चे की चाची का भाई अपने घर ले जाने के बजाय मुंबई ले गया.
मुंबई में उसके साथ तीन दोस्तों ने गलत काम किया. शिकायत करने की बात पर आरोपी मामा समेत चारों ने बच्चे के साथ मारपीट भी की और धमकी देकर बच्चे को घर पर छोड़ दिया गया. घटना से 13 वर्षीय बच्चा बुरी तरह डर गया.
मामा की करतूत से रिश्ता हुआ शर्मसार
पीड़ित नाबालिग काफी सहमा हुआ था. पिता के पूछने पर बच्चे ने अपने साथ हुई दरिंदगी के बारे में बताया. पीड़ित नाबालिग के पिता ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर को उसके छोटे भाई का साला जीतू घर आया. 13 वर्षीय बेटे को अपने घर ले जाने का कह कर साथ ले गया. लेकिन जीतू पीड़ित नाबालिग को घर न ले जाकर मुंबई ले गया. मुंबई में जीतू के दोस्त लोकेश निवासी क्यारदा हिण्डौन ने बच्चे के साथ मुंबई में जबरन रेप किया.
दोस्तों के साथ कुकर्म का बनाया वीडियो
जीतू के दूसरे दोस्त धीरज निवासी गंगापुर ने बच्चे के साथ कुकर्म का वीडियो बनाया. इसके बाद जीतू के दो दोस्त धीरज और शेखर ने भी बच्चे के साथ गलत काम किया. उच्चैन थाना प्रभारी पंजाब सिंह ने बताया है कि एक व्यक्ति ने नाबालिग के साथ मामा और उसके दोस्तों की शर्मनाक करतूत और अश्लील वीडियो बनाने का मामला दर्ज कराया है. पीड़ित नाबालिग का मेडिकल कराया गया है. जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.