Bharatpur: मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच हो गई फायरिंग, बड़ों की लड़ाई में मासूम को लगी गोली, हालत गंभीर
Rajasthan News: पहले तो दोनों पक्षों के परिजन ने एक दूसरे के साथ जमकर गाली-गलौज किया, उसके बाद दोनों में पथराव शुरू हो गया. फिलहाल पीड़ित बच्चे को जयपुर रेफर किया गया है.
Bharatpur Crime News: राजस्थान के भरतपुर जिले के खोह थाना क्षेत्र में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. झगड़े के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के ऊपर पहले तो पथराव किया उसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग में 12 साल के बच्चे को गोली लग गई. घायल बच्चे को डीग के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे जिला अस्पताल के रेफर कर दिया गया. बच्चे की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल उसे फिर से जयपुर रेफर किया गया. वहीं पुलिस ने फायरिंग के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मामूली बात पर हुआ झगड़ा
घटना खोह थाना क्षेत्र के धमारी गांव की है. सुबह 9 बजे करीब गांव का रामवीर भैंसों को पानी पिलाने के लिए तालाब लेकर जा रहा था. रामवीर ने अपनी कमर पर एक लाठी लगा रखी थी, जो गांव के पप्पू नाम के व्यक्ति को गलती से लग गई. लाठी लगने के बाद रामवीर और पप्पू की आपस में गाली गलौच हो गई. पप्पू और रामवीर के परिजनों को इनकी आपस में गाली गलौच की घटना का पता लगा, तो दोनों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया.
पीड़ित बच्चे की हालत गंभीर
झगड़े में रामवीर के पिता ज्ञानसिंह और उसके परिजन बच्चूसिंह ने पप्पू के परिजनों पर फायरिंग कर दी. इस घटना में सतीश और 12 साल के बच्चे अमित को गोली लग गई. दोनों को घटना के बाद डीग अस्पताल लाया गया. जहां से दोनों को जिला आरबीएम अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. सतीश की हालत ठीक होने के कारण उसे छुट्टी दे दी गई. अमित की हालत गंभीर होने के कारण उसे आरबीएम अस्पताल से जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया. घटना के बाद पुलिस ने रामवीर के घर से एक कट्टा कारतूस के साथ, 2 बंदूक कारतूस के साथ बरामद की. वहीं मन्नो, पोहपी, राधेश्याम नाम के व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या कहना है पुलिस का
पुलिस थाना खोह के एएसआई अजय यादव ने बताया कि धमारी गांव में किसी बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई. कहासुनी के बाद फायरिंग हो गई, जिसमें एक बच्चे को गन शॉट लगी है, जिसको रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है और अवैध हथियार भी बरामद किये हैं.