Bharatpur Crime News: राजस्थान के भरतपुर जिले के एक गांव में खेत की जमीन के विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया था. झगड़े में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गये थे. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था,  लेकिन एक पक्ष के लोग लाठियों से लैस होकर अस्पताल पहुंच गये और दूसरे पक्ष पर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया. इसी दौरान किसी ने लाठियां बरसाने का वीडियो बना लिया और वीडियो को वायरल कर दिया. 


जानकारी के अनुसार भरतपुर के बयाना थाना क्षेत्र के गांव कुंदनपुर में विगत 19 जून को एक ही परिवार के प्रताप सिंह गुर्जर और रमेश गुर्जर दो पक्षों में खेत की जमीन को लेकर आपस में झगड़ा हो गया था. दोनों पक्षों के झगड़े में घायल लोगों को बयाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.


अस्पताल पहुंच गए और लोगों पर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया


मगर दूसरे पक्ष के लोग लाठियां लेकर अस्पताल पहुंच गए और लोगों पर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई.  दोनों पक्ष के लोगों में जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था.


जिस समय अस्पताल में जमकर लाठियां चलीं उस समय अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई और मरीजों में भय व्याप्त हो गया. किसी ने अस्पताल में लाठियां चलने की सूचना पुलिस को दे दी.सूचना के बाद बयाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 4 लोगों को शांति भंग की धारा में गिरफ्तार किया है. दोनों तरफ से थाने में मामला दर्ज कराया है जिसकी जांच पुलिस कर रही है. 


क्या कहना है पुलिस का 


बयाना थानाधिकारी हरिनारायण मीणा ने बताया है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अस्पताल में दो पक्षों में झगड़ा हो गया है.  सूचना पर तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों के 4 लोगों को शांति भंग की धारा में गिरफ्तार कर लिया. दोनों पक्षों ने मामला दर्ज करा दिया है पुलिस जांच कर रही है. 


इसे भी पढ़ें: Rajasthan News Top 5 Headlines: जयपुर में थाने के सामने किरोड़ी लाल मीणा ने क्यों किया योगाभ्यास, राजस्थान की 5 बड़ी खबरें